img-fluid

बस की टक्‍कर से बाल-बाल बचीं सौरव गांगुली की बेटी सना, ड्राइवर घटनास्थल से फरार

January 04, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली(Former Captain Sourav Ganguly) की बेटी सना गांगुली शुक्रवार शाम को कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड (Diamond Harbour Road, Kolkata)पर एक बस से टकरा गईं। हालांकि इस हादसे में सना गांगुली को कोई चोट नहीं आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, सना अपनी कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी हुई थीं। बेहला चौरास्ता के पास उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन सना गांगुली की कार के ड्राइवर ने उसका पीछा किया। उसे सखेर बाजार के पास रोक लिया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद सना गांगुली ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। सना की कार को इस टक्कर में मामूली नुकसान हुआ।

क्या करती हैं सना गांगुली?


सना गांगुली सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली की इकलौती बेटी है। सना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के लॉरेटो हाउस से प्राप्त की थी और इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की। वर्तमान में सना गांगुली लंदन स्थित एक बुटीक कंसल्टिंग फर्म INNOVERV में कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही हैं। सना का पेशेवर अनुभव विभिन्न क्षेत्रों में है। उन्होंने इनाक्टस नामक एक संगठन के साथ फुल-टाइम काम किया है। इसके अलावा, वह PricewaterhouseCoopers और Deloitte जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्न भी रह चुकी हैं।

सना गांगुली सामाजिक मुद्दों पर भी सक्रिय रहती हैं। अगस्त 2024 में उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर के विरोध में एक मोमबत्ती मार्च में भाग लिया था। इस मौके पर सना ने कहा था, “हम न्याय चाहते हैं। जो भी इसे पाने के लिए करना पड़े। ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए। हर दिन हम कुछ न कुछ रेप मामले सुनते हैं और हमें दुख होता है कि यह 2024 में भी हो रहा है।”

दिसंबर 2019 में सना ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर सौरव गांगुली ने कहा था कि यह पोस्ट सच नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि वह सना को ऐसे मुद्दों से बाहर रखें।

Share:

इस्राइल-हमास : आईडीएफ के हमलों में 30 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत, जवाब में गाजा से इस्राइल की तरफ दागे गए रॉकेट

Sat Jan 4 , 2025
दीर अल-बलाह. पश्चिम एशिया (West Asia) में जारी तनाव दिनोंदिन गहराता जा रहा है। इस बीच, इस्राइली सेना (israeli army) ने बड़ा दावा किया है। आईडीएफ (IDF) ने शुक्रवार को कहा कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) की ओर से उसके क्षेत्र को निशाना बनाकर तीन रॉकेट (rockets) दागे गए हैं। गौरतलब है कि हमास (Hamas) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved