img-fluid

IND vs ENG टेस्ट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी; भारत जीतेगा

January 28, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। गांगुली का मानना है कि भारत यह सीरीज तो जीतेगा, मगर वह 4-0 या 5-0 में से किस अंतर से जीतेगा यह कहना मुश्किल है। दादा के अनुसार इंग्लैंड इस टूर पर एक भी मुकाबले में भारत को नहीं हरा पाएगा। इसके अलावा हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट को लेकर भी गांगुली ने बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 230-240 रन बनाकर कोई टीम नहीं जीत सकती।



इंडिया वर्सेस इंग्लैंड लाइव स्कोर यहां देखें
बता दें, हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने 436 रन बोर्ड पर लगाकर 190 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि दूसरी पारी में ओली पोप के शतक के दम पर मेहमान टीम 316 रन बना चुकी है। इंग्लैंड के पास फिलहाल 126 रनों की बढ़त है और दूसरी पारी में उनके हाथ में 4 विकेट हैं।

सौरव गांगुली ने कहा कि “भारत सीरीज जीतेगा, बात यह है कि वे इसे 4-0 से जीतेंगे या 5-0 से। हर टेस्ट कड़ा होगा। अगर इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की होती तो यह टेस्ट मैच जीत सकता था। कोई भी भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 230-240 रन बनाकर नहीं जीत सकता। अगर उन्होंने 350 या 400 रन बनाए होते तो वे भारत को हरा सकते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। इंग्लैंड के लिए यह एक कठिन सीरीज है। उस दौर की ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई भी टीम यहां कोई प्रभाव नहीं डाल पाई।”

गांगुली को यह भी लगता है कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति इसलिए काम नहीं कर पाई क्योंकि उनका तरीका तेज है। उन्होंने यह भी महसूस किया कि उपमहाद्वीप के स्पिनिंग विकेट बैजबॉल के लिए अनुकूल नहीं है।

Share:

कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान ढह गया मंच, एक महिला की मौत, 17 घायल

Sun Jan 28 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर (Kalka Ji temple) में देर रात बड़ा हादसा हुआ है. यहां मशहूर गायक बी प्राक के जागरण के दौरान स्टेज गिरने से 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए है. घायलों को एम्स ट्रामा, सफदरजंग और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved