img-fluid

सौरव गांगुली ने पुरानी पुश्तैनी हवेली छोड़ खरीदा नया घर, जानिए कितनी है कीमत

May 20, 2022

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सौरव गांगुली ने हमेशा अपना जीवन शाही अंदाज में बिताया है. गांगुली का परिवार बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. अब गांगुली ने अपनी शौहरत को बरकरार रखते हुए एक शानदार घर खरीदा है. इस घर की कीमत करोड़ों में है और ये काफी आलीशान भी है.

सौरव गांगुली ने करोड़ों रुपये खर्च कर कोलकाता के सबसे पॉश एरिया में एक बेहतरीन घर खरीदा है. इस घर की कीमत कुल 40 करोड़ रुपये है. इस घर में रहने के लिए गांगुली ने अपनी 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली को छोड़ने का फैसला किया है. ये हवेली भी अपने समय की सबसे महंगी हवेलियों में से एक थी, लेकिन अब बीसीसीआई चीफ ने अपना पता बदलने का फैसला कर लिया है.


सौरव गांगुली का परिवार शुरू से ही काफी अमीर रहा है. उनके पिता चंडीदास गांगुली का प्रिंट का काम था और वो शहर के सबसे अमीर लोगों में से एक थे. सौरव गांगुली के पिता ने उस वक्त सबसे महंगी कोठी बनाई थी. इस कोठी का दाम आज भी करोड़ों में हैं. गांगुली अपने जीवन के 48 साल बिताने के बाद अब आखिरकार इस घर को छोड़ रहे हैं.

अपने पुराने घर को छोड़ने पर सौरव गांगुली भी भावुक हो गए. उन्होंने द टेलिग्राफ से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं अपना नया घर खरीदकर काफी खुश हूं. मेरा मानना है कि शहर के बीच में रहना आरामदायक है और जहां मैं 48 साल से रह रहा हूं उस जगह को छोड़ना काफी मुश्किल है.’ गांगुली ने अपने नए घर की प्रॉपर्टी अनुपना बागड़ी, केशव दास बिनानी औरव निकुंज बिनानी से खरीदी है.

Share:

भोलेनाथ के दर्शन से पहले क्‍यों मिलती है नंदी की मूर्ती, जानें इसके पीछे का रहस्य

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली: अक्सर मंदिरों में भक्त पहले नंदी बैल (Nandi Bull) दर्शन करते हैं, फिर भोलेनाथ के दर्शन किए जाते हैं. नंदी को भगवान शिव (Lord Shiva) का वाहन कहा गया है. शिव और नंदी का रिश्ता है, क्या ये आप जानते हैं ? जहां भगवान शिव वहीं नंदी. दरअसल, भगवान शिव का वाहन नंदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved