नई दिल्ली: जबसे महिला वुमेन टी20 चैंलेंज ट्रॉफी (Women Challengers Trophy) शुरू हुई है कई दिग्गज महिला आईपीएल (Women IPL) की मांग कर चुके हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अब इस पर बड़ी अपडेट देते हुए कहा है कि इस बार भी मई में एक बार फिर वुमेन चैंलेजर्स ट्रॉफी का आयोजन होगा. गांगुली ने साथ ही यह साफ किया कि आने वाले समय में महिला आईपीएल का भी आयोजन होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया आने वाले समय में आर टेस्ट मैच खेलेगी.
भारत में पुरुष क्रिकेटर्स को तो किसी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है लेकिन महिलाएं जरूर दूसरे देशों की टी20 लीग में अपना जौहर दिखाती हुई नजर आती हैं. ऑस्ट्रेलिया की बीबीएल से लेकर किया न्यूजीलैंड के सुपर लीग तक में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है.
जल्द होगा महिला आईपीएल
भारत में भी लंबे समय से महिला आईपीएल की मांग हो रही है लेकिन अब तक इसे लेकर कुछ ठोस प्लान सामने नहीं आया था. अब बीसीसीआई अध्यक्ष ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया और लिखा, ‘टीम इंडिया आने वाले समय में टेस्ट मैच खेलेगी. हम आईपीएल की मेजबानी करेंगे और आने वाले समय में हम महिला आईपीएल को बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे. यह तब होगा जब महिला खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी. इस साल भी आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान वुमेन चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन होगा.’
महिला आईपीएल पर पहला भी दिया था बड़ा बयान
पिछले साल के अंत में भी सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई थी कि महिला आईपीएल का आयोजन जल्द होगा. खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से खास बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हमारे दिमाग में महिला आईपीएल है. हम इसके ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं. जल्द ही बताएंगे कि अगले तीन-चार महीनों में हम इसे लेकर क्या करने जा रहे हैं और यह टूर्नामेंट किस तरह आकार लेगा. मुझे लगता है कि जल्द ही यह महिला आईपीएल शुरू होगा और हम विदेशी खिलाड़ियों को भी उसमें आमंत्रित करेंगे. ताकि वे भी हमारे घरेलू खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें.’
जय शाह ने भी जताई थी महिला आईपीएल की उम्मीद
वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा, ‘महिला टी20 चैलेंज में फैंस का काफी उत्साह देखने को मिला और यह एक उत्साहित करने वाली चीज है. हम सभी चाहते हैं कि महिला क्रिकेटरों के लिए आईपीएल जैसी लीग हो. लेकिन ये ऐसा नहीं है कि तीन-चार टीमें इकट्ठा की जाएं और महिला आईपीएल को लॉन्च किया जाए.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved