देश

नई लहर की आहट: मुंबई में 33 फीसदी कोरोना केसों में बढ़ोतरी, दिल्ली में 22 प्रतिशत का उछाल

मुंबई। देश में एक बार फिर कोरोना की नई लहर की आहट है। दो महानगरों दिल्ली और मुंबई (Metropolis Delhi and Mumbai) में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिला है। मुंबई में 33 फीसदी कोरोना केसों में इजाफा हुआ है तो देश की राजधानी दिल्ली में 22 प्रतिशत ज्यादा नए केस सामने आए हैं। मुंबई में में बुधवार को 2293 नए केस सामने आए जो, 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा दैनिक कोरोना केस हैं। देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच मुंबई और दिल्ली शहरों में दैनिक कोरोना केसों में भारी उछाल देखने को मिला है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1375 नए केस सामने आए तो दो मौतें भी दर्ज हुई। वहीं, महानगर मुंबई में कोरोना के 2293 नए कोरोना केस दर्ज हुए।


मुंबई शहर के नागरिक निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि बुधवार को शहर में कोरोना के 2,293 नए मामले दर्ज किए गए, जो 23 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक कोरोना केस हैं। संक्रमण के अलावा कोरोना के एक मौत भी दर्ज हुई है। बीएमसी ने बताया कि इस संख्या के साथ ही शहर में कोरोना केसों की कुल संख्या बढ़कर 10,85,882 हो गई है, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 19,576 हो गई। शहर ने लगभग पांच महीने के बाद 2,000 दैनिक केसों का आंकड़ा पार हुआ है। इससे पहले 23 जनवरी को मुंबई में 2,550 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे और 13 मौतें हुईं थी। इससे पहले मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1,724 नए मामले और दो मौतें दर्ज की गई थीं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, देश की राजधानी में बुधवार को 1,375 नए कोरोना केस सामने आए जबकि एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि सकारात्मकता दर बढ़कर 7.10 प्रतिशत हो गई है, जो मंगलवार को 6.50 प्रतिशत थी। इससे पहले मंगलवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 1,118 नए कोरोना मामले और 2 मौतों की सूचना सामने आई थी। स्वास्थ्य विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई और मरने वालों की संख्या 26,223 है।

Share:

Next Post

आयरलैंड दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

Wed Jun 15 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय टीम अगले महीने से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए जहां आयरलैंड की टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है. वहीं अब इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी अब हो चुका है. इस सीरीज में टीम इंडिया को एक और नया […]