दिल्ली: भारत सरकार (Indian government) ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी (Travel advisory issued) की है. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा (travel to iran or israel) न करें. इसके साथ-साथ जो लोग इजराइल या ईरान में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क (Contact with Indian Embassies) करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतें और कोशिश करें अपनी गतिविधियों को सीमित रखें.
दरअसल, दशकों से एक दूसरे के धूर विरोधी रहे ईरान और इजराइल आमने-सामने हैं. दूतावास पर हमले के बाद ईरान पूरी तरह से जंग के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 धंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है. 1 अप्रैल को दूतावास पर हुए हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और उसके कई सदस्यों की मौत हो गई थी. जिसके बाद दोनों देशों के बीच में तनाव चरम पर आ गया. विदेशी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान सबसे पहले इजराइल की सीमाओं को निशाना बना सकता है. फिलहाल दोनों देशों की सेनाएं पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. ईरान की ओर से हमले के अंदेशा को देखते हुए अमेरिका भी अलर्ट है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved