मुंबई। मशहूर गायिका ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. बहुत कम समय में म्यूजिक इंडस्ट्री में ध्वनि ने वो मुकाम हासिल किया है जो हर किसी के बस की बात नहीं है. अब तक के करियर में ध्वनि, बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिट और शानदार गाने गा चुकी हैं. टी-सीरीज के साथ कई हिट गाने दे चुकीं ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) एक और सिंगल ट्रैक ‘राधा’ (Radha Song Out) लेकर आई हैं. उनके बर्थडे के मौके पर इस गाने को रिलीज किया गया. कुनाल वर्मा (Kunaal Vermaa) द्वारा लिखे गए और अभिजीत वाघानी (Abhijit Vaghani) द्वारा कंपोज किया गया राधा, एक भावपूर्ण और मनमोहक गीत है. जो प्रेम की मासूमियत को दर्शाता है.
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved