• img-fluid

    ”मलखान” की याद में इमोशनल हुई सौम्‍या, शेयर किया वीडियो

    July 25, 2022

    नई दिल्‍ली। टेलीविजन एक्टर दीपेश भन (Television actor Dipesh Bhan) यानि के भाबीजी घर पर हैं के मलखान के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। महज 41 साल की उम्र में दीपेश भान ने आखिरी सांस ली। उनके जाने से पत्नी और साल भर के बच्चे के साथ पूरे परिवार का काफी बुरा हाल है। इसी बीच शो में दीपेश (Deepesh) के साथ नजर आने वाले अभिनेता आसिफ शेख (actor asif sheikh) और साथ में काम करने वाली सौम्‍या टंडन दीपेश को याद कर इमोशनल हो गए।
    ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो में दीपेश के साथ काम कर चुकीं सौम्या टंडन उर्फ अनीता भाभी ने एक डांसिंग वीडियो शेयर करके उन्हें याद किया है। वीडियो में सौम्या दीपेश और वैभव माथुर संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।

    क्रिकेट खेलते हुए हुई ऐसी हालत
    आसिफ के मुताबिक दिवंगत अभिनेता सुबह 7 बजे जिम गए थे. जिस से लौटने के बाद उन्होंने बिल्डिंग के कम्पाउंड में क्रिकेट भी खेला. एक ओवर खेलने के बाद जैसे ही दीपेश बॉल उठाने के लिए झुके वह थोड़ा लड़खड़ाए और गिर गए. इसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। आनन-फानन में उन्हें घर के पास ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आसिफ ने कहा कि भान की आंखों से खून निकल रहा था, जो यह ब्रेन हेमरेज की ओर एक इशारा कर रहा था. डॉक्टर्स ने भी इसे ब्रेन हेमरेज बताया।



    सौम्या टंडन का ये इमोशनल नोट
    सौम्या टंडन ने खास वीडियो शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. सौम्य ने लिखा- इस वाीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया. इसे बनाते वक्त हम लोगों ने काफी मस्ती की थी. वीडियो को बनाने के बीच दीपेश के साथ कई बार हंसी. जिंदगी बहुत ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल है।

    मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं, क्योंकि दीपेश की मेरे पास बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं मैं सभी से यह कहना चाहती हूं कि दूसरे लोगों के साथ हमेशा काइंड रहें। आपके साथ जो भी काम करते हैं, उनके साथ अच्छे से बर्ताव करें, क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है. सिर्फ मोमेंट्स ही पीछे रह जाते हैं. अपने और दूसरों के लिए हैप्पी मोमेंट्स क्रिएट करें।

    बता दें कि सौम्या ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि वो दीपेश की पत्नी और बेटे के हमेशा साथ रहेंगी. आपको बता दें कि दीपेश अपने पीछे अपनी पत्नी और 18 महीने के बेटे को छोड़ गए हैं। दीपेश के निधन से उनकी पत्नी को सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है। हम भी प्रार्थना करते हैं कि दीपेश की पत्नी को इस मुश्किल समय में हिम्मत मिले।

    आसिफ शेख ने कही ये बात
    आसिफ के मुताबिक अभिनेता ने सुबह कुछ खाया नहीं था. ऐसे में वह क्रिकेट खेलते हुए भागे होंगे और ब्लड प्रेशर शूटअप होने से वह गिर गए. 40 की उम्र के बाद उन्हें खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए था और थोड़ा धीरे जाना चाहिए था. एक्टर ने यह भी बताया कि इस समय ‘भाबी जी घर पर है’ की पूरी स्टार कास्ट दीपेश भान के घर पर है. किसी को भी अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।

    ब्लड प्रेशर की दिक्कतें
    आसिफ ने यह भी बताया कि भान को ब्लड प्रेशर(blood pressure) की दिक्कतें थीं, लेकिन कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपना चेकअप कराया था, जिसमें सबकुछ ठीक था। उन्होंने कहा कि भान काफी हाइपर एक्टिव लड़का था और वह सेट पर हमेशा ही रील्स बनाता रहता था। मैं नहीं जानता कि अब हम काम कैसे करेंगे. हम सभी के लिए यह काफी मुश्किल घड़ी है. बता दें कि ने तीन साल पहले ही शादी रचाई थी. इस शादी से इनका एक बेटा भी है, जो डेढ़ साल का है।

    Share:

    महादेव को करना चाहते हैं प्रसन्‍न, तो सावन के दूसरे सोमवार राशि के अनुसार करें अभिषेक

    Mon Jul 25 , 2022
    नई दिल्‍ली। भगवान शिव (Lord Shiva) का सबसे प्रिय सावन का पवित्र महीना चल रहा है और और आज यानी 25 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार व्रत है। इस दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का भी शुभ संयोग बन रहा है। श्रावण माह (Shravan Month ) में पड़ने वाले सोम प्रदोष की महत्ता बहुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved