कौन कहता है हर शख्स फरिश्ता हो जाए
आदमी थोड़ा तो इंसान के जैसा हो जाए
संत हिरदाराम नगर के चंद लोगों ने मिल कर इंसानियत की इबारत लिखने का बीड़ा उठाया है। यूं भी गर दिल में बेलोस मदद करने का जज्बा हो तो नेक काम में ऊपरवाला भी मदद करता है। लिहाजा हिरदाराम नगर के चंद सीनियर सिटीजन, नौजवानों और कुछ किशोरों ने मिल कर एक सोसायटी बना कर बेसहारा गरीबों को मदद का काम शुरु कर दिया है। इस नेक काम में सीनियर सिटीजन मदन बाबानी, पुरुषोत्तम सोनी, कोरोना फाइटर विजय अय्यर, मोहन सोनी, संदीप गोलानी, डाक्टर जीशान हनीफ, अयान खान, बाल समाजसेवी प्रतीक और सार्थक दिलोजान से जुट गए हैं। इस टीम ने संत नगर के फाटक रोड पे पन्नी बीनने वाले बच्चों के पढऩे का इंतजाम किया। बाकी टीम ने ऐसे जरूरतमंदों को खोजा जिनका काम धंधा कोरोना में ठप हो गया था। ऐसे 186 लोगों को बिना ब्याज का कर्ज देकर वापस अपने पांव पे खड़ा कर दिया भाई लोगों ने। सड़क किनारे पड़े बेसहारा बीमार लोगों को हमीदिया में भर्ती कराने और उनके लिए दवा का इंतजाम भी ये लोग कर रहे हैं। जरूरत पडऩे पर ये टीम सोशल मीडिया पे फंड भी जुटाती है। हाल ही में संत नगर की दो आंगनबाडिय़ो को इस टीम ने गोद लिया, नतीजतन दोनो आंगनबाडिय़ां आइडियल बन गई हैं। भोत उम्दा काम कर रय हो आप लोग। इस जज्बे को बनाए रखियेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved