• img-fluid

    सूरमा के बतोले

  • October 05, 2022

    कल से तीन दिन भोपाल में बहेगी
    बुंदेलखंड के अपनेपन की बयार

    बुंदेली ज़बान में बड़ी अपनाइयत है, मुहब्बत है। इसका सबूत देखना हो तो दो बुन्देलखंडियों को आपस मे गुफ्तगू करते हुए देखिये। साडू भाई से लेके साला-साली, अम्मा-बाबूजी, मोड़ा-मोड़ी और पूरे गांव की खेर खैरियत के हाल मिल जाएंगे। ये मासूमियत भरी बेलौस मुहब्बत, भाईचारा मुल्क के किसी इलाके में शायद ही नुमायां हो। बुंदेलखंड के लोग ट्रैन में मिलें या हिचकोले खाती बस में नजऱ आ जाएं, वो एक दूसरे को जानते हों या नहीं…आपस मे ऐसे मिलेंगे जैसे बरसा बरस के ताल्लुक़ात हों। सबसे पेले एक दूसरे को बीड़ी या चूना-तमाखू पेश किया जाएगा। फिर कोई कहेगा…ओर किते जा रय…तेंदूखेड़ा या जा रय भज्जा। उते ससुराल या हेगी हमाई…अच्छा, हम तो बड़े भज्जा गौरझामर या जा रय। बुंदेलखंड की सकाफत और तमाम रिवायतों का एक तीन दीनी इंटरनेशनल पिरोगराम कल 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तलक भोपाल में होने जा रिया हेगा। अपनी शामला हिल पे बने राज्य संग्रहालय में इस अंतरराष्ट्रीय बुंदेली समागम का आगाज़ विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम, मशहूर बॉलीवुड एक्टर और बुंदेलखंड के रहवासी आसुतोष राणां, बुन्देखण्ड के मशहूर अदीब पद्मश्री अवधकिशोर जडिय़ा और रामसहाय पांडे सहित विधान सभा के सचिव एपी सिंह करेंगे।


    इस अंतरराष्ट्रीय बुंदेली समागम का तसुव्वुर बुंदेली बौछार के प्रधान संपादक सचिन चौधरी को आया। बकौल सचिन चौधरी इस अंतरराष्ट्रीय बुंदेली समागम का मक़सद बुंदेलखंड, बुंदली और उसके लोगो को एक डायस पे जोडऩा है। इससे लोग एक दूसरे से न सिर्फ राब्ता कर सकेंगे बल्कि कई मुद्दों पे तबादलाये खय़ाल (बातचीत) कर सकेंगे। इससे मआशरे में ब्रांड बुन्देलखंड का जज़्बा भी पैदा होगा। ये प्रोग्राम रोज़ दोपहर 3 बजे से देर शाम तक चलेगा। शाम 6 बजे यहां हम लोग आसुतोष राणा के साथ बुंदेली, बुंदेलखंड और राज्य पे गुफ्तगू करेंगे। 7 अक्टूबर को साबिक़ सीएम उमा भारती रानी लक्ष्मी बाई के वंशजों का सम्मान करेंगी। इसी दिन बुंदेली युवा संवाद और शाम को राई और बधाई नृत्य पेश किये जायेंगे। तीनो दिन भोत सस्ती दरों पे बुंदेली लज़ीज़ खानों का लुत्फ भी आप ले सकेंगे। 8 अक्टूबर को आपकी मुलाकात भाभीजी घर पर हैं वाले हप्पू सिंह से हो सकेगी। बुंदेलखंडी कवि सम्मेलन में तो खैर मज़ा ही आ जायेगा। मशहूर शायर आलोक श्रीवास्तव भी इस समागम की शान बढ़ाएंगे।इस अनूठे समागम को मुल्क के मशहूर कवि सुमित ओरछा और पंकज पंडित कंडक्ट करेंगे।

    Share:

    फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाएं नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

    Wed Oct 5 , 2022
    गृह मंत्री ने आदिपुरुष फिल्म के निर्माता को लिखा पत्र भोपाल। फिल्म आदिपुरुष से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने को लेकर गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्देशक राउत को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि फिल्म में धार्मिक आस्थाओं के प्रतीकों का चित्रण जिस तरह से किया गया है, उस पर जनसामान्य को आपत्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved