तबीअत इन दिनों बेगाना-ए-ग़म होती जाती है
मिरे हिस्से की गोया हर ख़ुशी कम होती जाती है
भोपाल के दो पत्रकारों की तबियत सख्त अलील बताई जाती है। पहले हाल जानते हैं भोत सीनियर सहाफी कैलाश गुप्ता का। 67 बरस के कैलाश भाई की तबियत 2 बरस से नरम गरम चल्लई हेगी। एकाध महीने पेले हालत कुछ ज्यादा गिरने लगी। लिहाजा डाक्टर ने एहतियातन बोनमेरो टेस्ट करवाया। बदकिस्मती से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें मल्टीपल मायलोमा नामका ब्लड कैंसर डायग्नोज हुआ है। लिहाजा उने जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहां इनके इलाज का खर्च आठ से दस लाख रुपए बताया गया है। जर्नलिस्ट हेल्थ केयर सोसायटी ने पत्रकार के लिए एक लाख की मदद का प्रस्ताव किया है। बाकी इस मामले में बिना सरकारी मदद के इलाज संभव नहीं होगा। उनकी हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।
उधर राज एक्सप्रेस के चीफ फोटोग्राफर शमीम खान भी एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल हैं। उनके दिल की आर्टरीज में ब्लॉकेज है। जिसकी बायपास या एंजियोप्लास्टी होती उसके पहले ही शमीम को पेट संबंधी दूसरी सर्जरी से गुजरना होगा। इनका हिमोग्लोबिन गिर कर 5 हो गया है। शमीम को अभी तक किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है। उनके फोटो जर्नलिस्ट दोस्त कोशिशों में लगे हैं। हम इन दोनों पत्रकारों के जल्द तंदुरुस्त होने की दुआ करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved