• img-fluid

    सूरमा के बतोले

  • June 10, 2022

    और साब केसे मिजाज हें आप लोगों के। आइए आज आपकी मुलाकात कराएं भोपाल के मशहूर थियेटर और फिल्म आर्टिस्ट बालेंद्र सिंह बालू से। अगर ये कहा जाए के अपने बालू भैया ने थिएटर की दुनिया में अपनी जानदार एक्टिंग से अलहदा पेचान बना ली हे तो कुछ गलत नई होएगा। बाकी बालू भैया भोत संजीदगी के साथ बॉलीवुड में भी मजबूत पकड़ बना रय हेंगै। आपको याद होएगा शुजीत सरकार की फिल्म पीकू में इनका निभाया बूधन का किरदार। पेली फिलिम मेई भाई ने अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान जैसे मझे हुए आर्टिस्टों के साथ काम किया था। बालू भैया तकरीबन दर्जन भर फिल्मों में रोल कर चुके हेंगै। कोई 31 बरस पेले भिंड से भोपाल पढऩे आए बालेंद्र सिंह बालू के खानदान में किसी ने भी नाटक, नौटंकी और फिलिम लाइन में काम नईं किया था।

    वो तो एक दोस्त के केने पे इत्तफाकन थियेटर में आगये थे। खुशकिस्मती से भाई को विभा मिश्रा और हबीब तनवीर जैसे डायरेक्टरों के साथ काम करने का मौका मिला। हबीब साब के साथ इनने पूरे हिंदुस्तान का टूर करा। उनके नया थियेटर में कई किरदार निभाए। थियेटर की तमाम बारीकियां हबीब तनवीर साब से सीखी। उसके बाद कोई 25 बरस पेले बालू ने हम थियेटर ग्रुप तैयार किया। जिसके शो पूरे मुल्क में होते हैं। हाल ही में आई विद्या बालन की फिलिम शेरनी में भी इनका किरदार याद किया गया। आलिया भट्ट की राजी फिलिम में भी भाई मियां ने उम्दा रोल करा। खास बात ये के आने वाली 15 जुलाई को बालू की फिल्म जादूगर नेटफ्लिक्स पे रिलीज हो रही है। इसमें ये जितेंद्र कुमार और जावेद जाफरी के साथ मैथ्स टीचर और फुटबाल रेफरी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पे ही इनकी दूसरी फिलिम थाई मसाज रिलीज हो रही है। ये उन अय्याश बूढ़ों की कहानी है जो समाज में तो शरीफ बने हुए हैं बाकी अय्याशी भरा जीवन जी रहे हैं। थाई मसाज में बालू बैंक मैनेजर शशांक के किरदार में नमूदार होंगे। खास बात ये के इसी साल इनकी एक फिल्म ऐसी भी आ रही है जिसमे ये डबल रोल कर रहे हैं। द लास्ट शो नामकी ये फिल्म मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में लगेगी। इसका डायरेक्शन कश्मीर फाइल्स फेम विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। लास्ट शो में बालेंद्र सिंह बालू लतीफ सारंगी वाले के किरदार में हैं। इसमें ये अनुपम खेर, सतीश कौशिक और पल्लवी जोशी साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हर किरदार को डूब के निभाने वाले बालू भैया केते हेंगै के खां थियेटर आज बी अपना पेला प्यार हेगा। इसी 13 जून को शाम 7 बजे शहीद भवन में ये मोलियर का नाटक कंजूस खेल रहे हैं। उम्मीद है बालू भैया आप थियेटर के साथ ही फिल्मों में बी भोपाल का नाम रोशन करोगे। आने वाली फिल्मों के लिए पेशगी मुबारकबाद।

    Share:

    कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज ले रही सरकार

    Fri Jun 10 , 2022
    पूर्व मंत्री एवं विधायक पटवारी ने लगाए आरोप भोपाल। भाजपा सरकार के कुशासन के कारण मध्य प्रदेश पर आज 3.5 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है। हैरानी की बात यह है कि 2022 में सरकार ने कर्ज चुकाने के लिए भी कर्ज लिया। उक्त बात पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved