• img-fluid

    जल्द ही अंधे कत्लों का होगा खुलासा

  • August 27, 2020

    अनसुलझे चार मामलों में पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग
    इन्दौर। इन्दौर पुलिस जल्द ही चार ऐसे मामलों का खुलासा करने वाली है, जो लंबे समय से अनसुलझे पड़े थे। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही इन मामलों का पटाक्षेप होने की उम्मीद है।
    डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों अनसुलझे मामलों और मर्गों की जांच के लिए दो सप्ताह का एक बड़ा अभियान चलवाया था। उस दौरान पुलिस को ऐसी अहम जानकारी हाथ लगी है, जिससे उम्मीद है कि इन मामलों की गुत्थी सुलझ जाएगी। हालांकि पुलिस इन चारों मामलों में अलग-अलग स्तरों पर पतारसी कर रही है, ताकि मृतकों का पता लगाकर कातिलों तक पहुंचा जा सके। डीआईजी ने बताया कि ज्यादातर मामलों में बदमाशों ने हत्या करने के बाद शवों को यहां-वहां फेंक दिया था। कुछ मर्गों की जांच की गई तो उनमें मृतकों का नाम भी ज्ञात नहीं हुआ था और न ही आरोपियों का। पुलिस 2013 में पंजाब के रोपड़ के अंतर्गत भक्कू मांजरा गांव के रहने वाले दीदारसिंह पिता परमेश्वर की मौत की जांच भी कर रही है, जिसे अप्रैल में कुछ लोग इन्दौर लाए थे और बाद में उसकी मौत होने पर उसके रिश्तेदार नरेंद्र कौर, प्रजोतसिंह के नाम सामने आए थे। उन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया था। इस मामले की भी जांच अन्नपूर्णा पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में पंजाब में रहने वाले दीदारसिंह के बेटे विक्रम को भी नोटिस भेजकर तलब किया है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।

    Share:

    नेहरू-गांधी परिवारवादः कभी न ख़त्म होने वाला सिलसिला

    Thu Aug 27 , 2020
    – अंबिकानंद सहाय “उमर भर ग़ालिब यही भूल करता रहा धूल चेहरे पर थी, और आईना साफ़ करता रहा।” यानी मैं पूरी ज़िन्दगी दर्पण की धूल पोंछता रहा, इस बात को महसूस किए बिना कि जरूरत अपने चेहरे को साफ करने की थी, दर्पण को नहीं। इस मशहूर शेर में जिस आत्म-विश्लेषण का ज़िक्र है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved