img-fluid

‘जल्द ही पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत’ बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में बोले PM मोदी

August 23, 2023

नई दिल्ली। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (brics summit) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन उन्होंने बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग (Business Forum Leaders Dialogue) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला है। भारत आने वाले कुछ सालों में विकास का इंजन बनने के लिए तैयार है।

बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जोर दिया कि भारत में व्यापार करने में आसानी रैंकिंग में सुधार किया है। उन्होंने वहां के व्यवसायों को भारत की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यूपीआई आज भारत में रहेड़ी-पटरी वालों से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में हो रहा है। यूएई, सिंगापुर और फ्रांस जैसे देश भी अब यूपीआई से जुड़ रहे हैं। ब्रिक्स देशों में यूपीआई के उपयोग की अपार संभावनाएं हैं। ब्राजील, रूस, भारत और चीन और दक्षिण अफ्रीका मिलकर वैश्विक कल्याण और ग्लोबल साउथ में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल है लेकिन भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।


पीएम मोदी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हमने मिशन मोड में सुधार किए हैं। इस वजह से भारत में व्यापार करने में सुलभता आई है। नई दिल्ली ने रक्षा और अंतरिक्ष जैसे अहम क्षेत्र भी निजी निवेश के लिए खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में नवीकरणीय प्रौद्योगिकी के लिए बड़ा बाजार तैयार होगा। भारत ने वित्तीय समावेशन में लंबी छलांग लगाई है। इसका सबसे अधिक फायदा ग्रामीण महिलाओं को हुआ है। पीएम मोदी का कहना है कि भारत में बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है। यह भविष्य के नए भारत की मजबूत नींव तैयार करेगा।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक को लेकर संशय बना हुआ है। दोनों नेताओं की मुलाकात पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के द्विपक्षीय बैठकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Share:

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने की पुलिस ने नहीं दी इजाजत

Wed Aug 23 , 2023
नूंह (Nuh)। हरियाणा के नूंह (Nuh of Haryana) में प्रशासन ने 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद (VHP) को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा (Jalabhishek Yatra) निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए आयोजकों द्वारा दिये गये अनुमति संबंधी आवेदन को मंगलवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved