img-fluid

हिमाचल कैबिनेट गठन के ठीक बाद लोगों को झटका, सुक्खू सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाए

January 08, 2023

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्ख सरकार (Sukhu Govt) ने कैबिनेट गठन (Cabinet Formations) के ठीक बाद सूबे की जनता को झटका दिया है. सूबे में डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. सरकार ने डीजल (Diesel Rates in Himachal) के दामों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की है. दरसअल, सरकार ने स्टेट टैक्स में इजाफा किया है और इस वजह से दाम बढ़े हैं. सरकार की ओर से डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है. डीजल पर पहले प्रति लीटर 4.40 रुपये वैट था, जो अब बढ़ाकर ₹7.40 कर दिया है.इससे अब शिमला में डीजल 82.92 रुपये प्रति लीटर से 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से डीजल पर तीन रुपए वैल्यू ऐडेड टैक्स की बढ़ोतरी पर बीजेपी ने हमला साधा है. हिमाचल बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा है कि यह सरकार का जनविरोधी निर्णय है. डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने से इसका सीधा असर आम लोगों के साथ किसानों पर पड़ेगा.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Share:

Royal Enfield और Yezdi को टक्कर देने आ रही ये बाइक, Honda ने लुक दिखाकर मचाई सनसनी

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड और येज्दी की रोडस्टर बाइक से मुकाबला करने करने के लिए पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता अब एक नई बाइक को भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है. वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी Honda CL300 से पर्दा उठा दिया है. स्क्रैम्बलर 286cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है और 25.7 hp की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved