img-fluid

Sony के धाकड़ छोटू पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर, कर देंगे नाचने पर मजबूर

May 29, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। सोनी इंडिया (Sony India) ने अपनी लेटेस्ट यूएलटी पावर साउंड सीरीज (ULT Power Sound Series) के लॉन्च के साथ अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। इस नई लाइनअप में कंपनी ने पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर ULT टॉवर 10, ULT फ़ील्ड 7, ULT फ़ील्ड 1 को लॉन्च किया है। ये स्पीकर बहेद पावरफुल साउंड और 50 घंटे की बैटरी लाइफ और IP67 रेटिंग के साथ आते हैं जो इन्हें पानी और धूल से बचाने में मदद करते हैं।

Sony ULT Field 1 के फीचर्स और भारत में कीमत
Sony ULT फ़ील्ड 1 एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसको आप चलते-फिरते यूज कर सकते हैं। यह 12 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है और IP67 जल और धूल प्रतिरोध के साथ आता है। काले, ऑफ-व्हाइट, फ़ॉरेस्ट ग्रे और नारंगी रंगों में उपलब्ध है। इस ब्लूटूथ स्पीकर में इको कैंसिलिंग तकनीक के साथ एक बिल्ट इन माइक्रोफ़ोन शामिल है। ULT फील्ड 1 की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है।

Sony ULT टावर 10 के फीचर्स और भारत में कीमत
ULT टॉवर 10 में सोनी का एक पार्टी स्पीकर, बेहतर बास प्रदर्शन के लिए लो-एंड फ़्रीक्वेंसी को बढ़ाने के लिए ULT पावर साउंड तकनीक का लाभ उठाता है। स्पीकर ओमनी-डायरेक्शनल लाइटिंग के साथ आते हैं जिससे पार्टी में जान आती है. इको और की कंट्रोल बटन स्पीकर पर टॉप पैनल के साथ आते हैं. Sony ULT टावर 10 की कीमत 89,990 रुपये है।



Sony ULT फ़ील्ड 7 के स्पेसिफिकेशन और भारत में कीमत
पोर्टेबल पार्टी स्पीकर चाहने वालों के लिए, सोनी यूएलटी फील्ड 7 एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें कराओके और एक माइक्रोफोन पोर्ट शामिल है। पोर्टेबल स्पीकर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। IP67 रेटिंग के साथ, यह पानी और धूल प्रतिरोधी दोनों है। इसमें पार्टी कनेक्ट की सुविधा है,इस स्पीकर को यूजर्स को 100 स्पीकर के साथ पेअर स्पीकर तक लिंक कर सकते हैं। सोनी यूएलटी फील्ड 7 स्पीकर की कीमत 39,990 रुपये में उपलब्ध है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान, रिंकू सिंह।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

Share:

नवाज शरीफ ने कबूला, पाकिस्तान को परमाणु परीक्षण न करने के लिए मिला था 5 अरब डॉलर का ऑफर

Wed May 29 , 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) का एक बड़ा कबूलनामा (confessed) सामने आया है।  उन्होंने परमाणु परीक्षण (nuclear tests) को लेकर एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उन्हें परमाणु परीक्षण न करने के लिए 5 अरब डॉलर (5 billion dollars) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved