नई दिल्ली। टेक कंपनी Sony ने अपने नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी Sony BRAVIA XR X95K 85 इंच 4K मिनी एलईडी को भारत(India) में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ही दो और प्रीमियम स्मार्ट टीवी Bravia XR A80K OLED और Bravia XR A95K OLED को पेश किया था। इस टीवी को सिर्फ एक वेरियंट 85 इंच में लॉन्च किया है। टीवी कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर के साथ आती है, जो एलईडी स्क्रीन को अच्छे से कंट्रोल कर सकता है। टीवी में 4के 120 fps और ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो एचडीआर टोन, ऑटो गेम मोड और स्पेशल गेमिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Sony BRAVIA XR X95K की कीमत
सोनी BRAVIA XR-85X95K मिनी LED TV को भारत में 899,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। टीवी को सोनी सेंटर्स, रिटेल स्टोर के साथ प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। टीवी को फिलहाल लॉन्चिंग ऑफर्स में 6,17,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Sony BRAVIA XR X95K की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सोनी की इस 4K मिनी टीवी में 85 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 4के 120 fps को सपोर्ट करती है। टीवी में एलईडी स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर दिया गया है। Sony BRAVIA XR X95K में कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर, एक्सआर बैकलाइट मास्टर, एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस और एक्सआर कॉन्ट्रस्ट बूस्टर 15 का सपोर्ट भी मिलता है। टीवी में ब्राइटनेस और कलर भी अच्छे देखने मिलते हैं, साथ ही साउंड के लिए एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस टेक्नोलॉजी मिलती है।
Sony BRAVIA XR X95K के फीचर्स की बात करें तो टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ हाई ग्लेयर, डीप शैडो, वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो एचडीआर टोन, एचडीआर रीमास्टर, एक्सआर स्मूदिंग, ऑटो गेम मोड और स्पेशल गेमिंग मोड का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट भी मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved