नई दिल्ली: सोनी ने आज अपने फ्लैगशिप WF-1000XM5 ट्रूली वायरलेस ईयरबड को पेश कर दिया है. ये ईयरबड्स प्रीमियम साउंड क्वालिटी और बेस्ट नॉयस कैंसिलेशन परफॉर्मेंस के साथ आए हैं. इन बड्स में आपको बातचीत के दौरान बाहर की आवाज को बंद करने का ऑप्शन मिलता है यानी इन बड्स में आपको बिना किसी शोर शराबे के बात करने का एक्सपीरियंस मिलेगा. इन ईयर बड्स की खासीयत और फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां देखें. यहां हम आपको बताएंगे कि लेटेस्ट ईयर बड्स की कीमत क्या है और इनमें क्या फीचर्स मिलते हैं जो इसे बाकियों से अलग बनाते हैं.
फ्लैगशिप WF-1000XM5: फीचर्स
ईयरबड्स नए V2 प्रोसेसर और QN2e HD नॉयस कैंसिलेशन प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ इसमें हवा की आवाज और शोर को कम करने के लिए डीप न्यूरल नेटवर्क-बेस्ड AI एल्गोरिदम भी मिल रहा है. हर ईयरबड पर तीन माइक्रोफोन लो-फ्रिक्वेंसी को कम करने में सपोर्ट करते हैं.
अगर इनकी बैटरी लाइफ की बात करें तो ये ईयर बड्स 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर रहे हैं. सोनी के ये ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं और ये स्पलैश-प्रूफ और स्वेट-प्रूफ है. इसमें बिल्ट-इन माइक मिलता है जो क्रिस्टल क्लीयर हैंड्स-फ्री कॉलिंग का एक्सपीरियंस देते हैं. यूएसबी-सी पर फास्ट-वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस क्यूई चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं है इसके अलावा, तीन मिनट की इंस्टेंट चार्जिंग से एक घंटे का प्लेबैक टाइममिल सकता है.
कीमत और प्री बुकिंग
अगर आप चाहे तो इन ईयर बड्स को अपने लिए प्री बुक करा सकते हैं, इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए आप सोनी के ऑफिशियल पेज पर विजिट कर सकते हैं और इन बड्स को प्री बुक कर सकते हैं. इनकी कीमत की बात करें तो ईयरबड्स आपको 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 24,990 रुपये में मिल रहे हैं. अगर आप एक साथ पूरी पेमेंट नहीं देना चाहते हैं तो आप ईएमआई का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved