2022 की गर्मियां शुरू होते ही सोनी YAY! ने अपनी ‘‘एंटरटेनमेंट – एक्सपीरियंस – एक्सप्लोर’’ के त्रिविमीय दृष्टिकोण का अनावरण किया। इसका उद्देश्य सोनी YAY! को बच्चों का सबसे चहेता डेस्टिनेशन बनाना है। गर्मियों के लिए अपनी मजबूत श्रृंखला के साथ इस चैनल का उद्देश्य अनलिमिटेड ‘‘एंटरटेनमेंट’’ का डेस्टिनेशन बनना है। यह चैनल टेलीविज़न के दायरे से आगे जाकर बच्चों तक उसी जगह पहुंचकर, जहां पर वो हैं, अपना YAY!‘‘एक्सपीरियंस’’ उन तक ले जाएगा और उनकी संलग्नता बढ़ाएगा। यह चैनल बच्चों की मुख्य जानकारियों से उन पहल को भी ‘‘एक्सप्लोर’’ करेगा, जो इसकी सुनने की प्रणाली द्वारा प्राप्त हुई हैं।
‘‘एक्सपीरियंस’’ को टेलीविजन के दायरे से आगे ले जाकर सोनी YAY! किडज़ैनिया के साथ एक एक्सक्लुसिव साझेदारी की शुरुआत कर रहा है, जिसमें मुंबई और दिल्ली के बच्चों को बच्चों के लिए एक विशेष इंटरैक्टिव सिटी द्वारा अपने चहेते टून्स से संवाद करने और गहरे संबंध बनाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, बच्चे देश के कोने-कोने में 70 से ज्यादा शहरों में होने वाली कैंटर गतिविधि और मेट्रो शहरों में मॉल एक्टिवेशंस द्वारा अपने चहेते टून ओगी से मिल सकेंगे। यह संलग्नता 10 से ज्यादा मोबाईल गेम्स, प्रतियोगिताओं और एक्सक्लुसिव वाच पार्टीज़ सहित डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी जारी रहेगी।
अपने तीसरे दृष्टिकोण ‘‘एक्सप्लोर’’ द्वारा सोनी YAY! अपने युवा प्रशंसकों और उनकी पसंद को समझने का प्रयास कर रहा है, ताकि उन्हें मनोरंजन का संपूर्ण अनुभव प्रदान किया जा सके। इसकी वर्षगांठ पर अपनी सीख को साझा करने के उद्देश्य से यह चैनल अपना पहला सर्वेक्षण – सर्चलाईट 2022 प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।
तो देखते रहिए सोनी YAY! और अपने चहेते टून्स के साथ मनोरंजक सफर का आनंद लीजिए!
लीना लेले दत्ता, बिज़नेस हेड, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया, किड्स ज़ीनर!
‘‘यह देखकर खुशी होती है कि हमारी शुरुआत से हमारा ब्रांड कई गुना बढ़ चुका है और इसे देश में टेलीविज़न पर 43 मिलियन से ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं। विभिन्न शैलियों में अपनी अभिनव स्टोरीटेलिंग के साथ अपेक्षाएं बढ़ाते हुए हमारे युवा प्रशंसकों से मिला अपार स्नेह अभूतपूर्व है। टेलीविज़न पर एवं अन्य जगह गर्मियों के लिए हमारी नई प्रस्तुतियों के साथ हमारा उद्देश्य बच्चों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved