• img-fluid

    Sony Xperia Ace 2 स्‍मार्टफोन जल्‍द लेगा एंट्री, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

  • May 17, 2021


    दिग्‍गज इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Sony अपने नए स्मार्टफोन Xperia Ace 2 पर काम कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे Xperia Ace 2 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Xperia Ace 2 की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन Xperia Ace 2 SO-41B मॉडल नंबर से साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1496 पिक्सल होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को Xperia Ace 2 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, कैमरा बटन और मिड रेंज का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
    Sony Xperia Ace 2 की संभावित कीमत
    लीक्स के अनुसार, Sony Xperia Ace 2 स्मार्टफोन को जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है।



    आपको बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2021 में अपना पहला 5G स्मार्टफोन Xperia 1 II लॉन्च किया था। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो कि 20fps AF/AE tracking burst के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का 4K OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1644 x 3840 पिक्सल और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन की स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की कोटिंग की गई है। Snapdragon 865 चिपसेट पर पेश किए गए इस फोन में ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए Adreno 650 जीपीयू मौजूद है।

    Sony Xperia 1 II को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमेें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स को 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी 3.1 टाइप सी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    Share:

    Radhe Box Office : फैंस के सिर चढ़कर बोला Salman Khan का जादू, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

    Mon May 17 , 2021
    नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्मेंस दिखा रही है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा दिशा पाटनी (Disha Patani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved