img-fluid

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट इस वीकेंड से फाइनल की रेस में

March 25, 2022

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) का शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट इस वीकेंड से फाइनल (India’s Got Talent Finals From This Weekend) की रेस में जुट जाएगा! इस शनिवार फिल्म ‘अटैक’ के कलाकार – जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिज़ और रकुल प्रीत सिंह मेहमान बनकर आएंगे और रविवार के एपिसोड में मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021 in episode) हरनाज़ कौर संधू और मशहूर डांसर टेरेंस लुइस की मौजूदगी में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा

इस मौके पर बॉम्ब फायर क्रू पॉपुलर गाने ‘ढोलीड़ा’ पर अपनी परफॉर्मेंस से मंच पर छा जाएंगे। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू का फैन गर्ल मोमेंट भी आएगा, जहां वो शिल्पा शेट्टी के साथ ‘ढोलीड़ा’ गाने पर परफॉर्म करेंगी और बादशाह के साथ ‘लड़की ब्यूटीफुल’ पर अपनी अदाएं दिखाएंगी। इतना ही नहीं, इस शो की सुरीली छोटी लता यानी इशिता विश्वकर्मा को भी ढेर सारे सरप्राइज़ मिलेंगे, जहां वो फिल्म ‘सीता’ का हिस्सा होंगी, जिसे जज मनोज मुंतशिर लिख रहे हैं। इस मौके पर टेरेंस लुइस भी अपने नए गाने ‘शैदाई’ को प्रमोट करेंगे। नितिश भारती की देशभक्ति वाली प्रस्तुति भी सबको भावुक कर देगी। इसके अलावा टेरेंस लुइस और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ‘इट हैपंस ओनली इन इंडिया’ और ‘चुराके दिल मेरा’ जैसे गानों पर मनमोहक परफॉर्मेंस देकर मंच पर धूम मचा देंगे।



शनिवार को सारा माहौल चैलेंजिंग हो जाएगा, जहां कंटेस्टेंट्स को ‘अटैक’ के कलाकारों द्वारा दिए गए अलग-अलग चैलेंज पर परफॉर्म करना होगा। जॉन एक उम्दा बाइक लवर हैं और इस मौके पर वो वाॅरियर स्क्वाड के सबसे छोटे सदस्य के साथ एक मिनी बाइक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे। कंटेस्टेंट ऋषभ चतुर्वेदी ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’ और ‘बार बार देखो हज़ार बार देखो’ जैसे गानों पर अपनी रोमांचक परफॉर्मेंस के साथ मंच पर ऐसी धूम मचाएंगे कि रकुल, जैकलीन और जॉन समेत सभी लोग उनकी परफॉर्मेंस पर झूम उठेंगे। इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट बीएस रेड्डी भी एक्शन स्टार जॉन अब्राहम पर कुछ खतरनाक जादू आजमाकर रकुल, जैकलीन और जॉन समेत सभी को स्तब्ध कर देंगे। आगे ये सभी कलाकार जजों के साथ मिलकर ‘मा दा लाड़ला’, ‘शटअप एंड बाउंस’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसे गानों पर परफॉर्म करेंगे। इतना ही नहीं, जॉन अब्राहम, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और किरण खेर के साथ एक स्पेशल दोस्ताना मिनी रियूनियन में भी शामिल हो जाइए।

Share:

योगी के शपथ पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

Fri Mar 25 , 2022
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए. बता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved