मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) का शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट इस वीकेंड से फाइनल (India’s Got Talent Finals From This Weekend) की रेस में जुट जाएगा! इस शनिवार फिल्म ‘अटैक’ के कलाकार – जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिज़ और रकुल प्रीत सिंह मेहमान बनकर आएंगे और रविवार के एपिसोड में मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021 in episode) हरनाज़ कौर संधू और मशहूर डांसर टेरेंस लुइस की मौजूदगी में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा
इस मौके पर बॉम्ब फायर क्रू पॉपुलर गाने ‘ढोलीड़ा’ पर अपनी परफॉर्मेंस से मंच पर छा जाएंगे। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू का फैन गर्ल मोमेंट भी आएगा, जहां वो शिल्पा शेट्टी के साथ ‘ढोलीड़ा’ गाने पर परफॉर्म करेंगी और बादशाह के साथ ‘लड़की ब्यूटीफुल’ पर अपनी अदाएं दिखाएंगी। इतना ही नहीं, इस शो की सुरीली छोटी लता यानी इशिता विश्वकर्मा को भी ढेर सारे सरप्राइज़ मिलेंगे, जहां वो फिल्म ‘सीता’ का हिस्सा होंगी, जिसे जज मनोज मुंतशिर लिख रहे हैं। इस मौके पर टेरेंस लुइस भी अपने नए गाने ‘शैदाई’ को प्रमोट करेंगे। नितिश भारती की देशभक्ति वाली प्रस्तुति भी सबको भावुक कर देगी। इसके अलावा टेरेंस लुइस और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ‘इट हैपंस ओनली इन इंडिया’ और ‘चुराके दिल मेरा’ जैसे गानों पर मनमोहक परफॉर्मेंस देकर मंच पर धूम मचा देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved