img-fluid

Sony Entertainment Television लाया है पछतावे की एक प्रेम कहानी ‘कथा अनकही’

December 03, 2022

मुंबई : प्यार एक ऐसी भावना हैजो दो लोगों को जोड़ता हैलेकिन क्या कोई प्रेम कहानी सबसे त्रासद पल से जन्म ले सकती हैसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) की आगामी आकर्षक कहानी कथा अनकही‘ (story untold) प्यारपछतावे और एक ऐसे ज़ख्म के एहसास में गहराई तक जाती हैजिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। कथा अनकही‘ दुनिया भर में मशहूर टर्किश ड्रामा ‘1001 नाइट्स‘ (बिंबिर जीसी) का हिंदी रीमेक है।



 50 से ज्यादा देशों में सफलता हासिल करने के बाद अब यह शो भारतीय दर्शकों को प्रस्तुत किया जाएगाजिसमें एक ऐसे गहरे ज़ख्म की दिलचस्प कहानी हैजिससे कथा और विआन के बीच दरार पैदा हो जाती है। दुनिया भर में सराही गई इस सीरीज़ के दो किरदार – सेहराज़त और ओनुर के भारतीय संस्करण में नजर आएंगे अदिति देव शर्मा और अदनान खान। स्फीयर ओरिजिंस के निर्माण में बने इस शो का प्रीमियर 5 दिसंबर को हो रहा हैजो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा।

अवाॅर्ड विजेता आर्किटेक्ट कथाहिम्मत और महत्वाकांक्षा की एक मिसाल है। वो अपने पेशे में हमेशा आगे रहती हैलेकिन कभी किसी को अपनी कमजोरियां नहीं दिखातीभले ही उसे कितनी गहरी चोट क्यों ना लगी हो या फिर वो भावनाओं के कितने भी भयंकर तूफान से क्यों न गुजर रही हो! दूसरी ओरविआन पुरुषवादी सोच रखता हैजो महिलाओं के खिलाफ हैक्योंकि वो औरतों को सिर्फ मौकापरस्त मानता है। लेकिन जब कथा और विआन एक ऐसे मोड़ पर आए तूफान का सामना करेंगेजहां से लौट पाना मुमकिन नहीं हैतब क्या उनका रिश्ता आगे बढ़ेगा?

कथा अनकही‘ में अदिति देव शर्मा और अदनान खान के अलावा शीन दाससमरवीर मणिअजिंक्य मिश्रा और गिरीश सहदेव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Share:

दिल्ली का एक्यूआई आज सुबह बहुत खराब श्रेणी में 323 दर्ज किया गया

Sat Dec 3 , 2022
नई दिल्ली । सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI of Delhi) आज सुबह (Today Morning) बहुत खराब श्रेणी में (In the Very Poor Category) 323 दर्ज किया गया (Was Recorded at 323) । पर्यावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved