मुंबई : प्यार एक ऐसी भावना है, जो दो लोगों को जोड़ता है, लेकिन क्या कोई प्रेम कहानी सबसे त्रासद पल से जन्म ले सकती है? सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) की आगामी आकर्षक कहानी ‘कथा अनकही‘ (story untold) प्यार, पछतावे और एक ऐसे ज़ख्म के एहसास में गहराई तक जाती है, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। ‘कथा अनकही‘ दुनिया भर में मशहूर टर्किश ड्रामा ‘1001 नाइट्स‘ (बिंबिर जीसी) का हिंदी रीमेक है।
अवाॅर्ड विजेता आर्किटेक्ट कथा, हिम्मत और महत्वाकांक्षा की एक मिसाल है। वो अपने पेशे में हमेशा आगे रहती है, लेकिन कभी किसी को अपनी कमजोरियां नहीं दिखाती, भले ही उसे कितनी गहरी चोट क्यों ना लगी हो या फिर वो भावनाओं के कितने भी भयंकर तूफान से क्यों न गुजर रही हो! दूसरी ओर, विआन पुरुषवादी सोच रखता है, जो महिलाओं के खिलाफ है, क्योंकि वो औरतों को सिर्फ मौकापरस्त मानता है। लेकिन जब कथा और विआन एक ऐसे मोड़ पर आए तूफान का सामना करेंगे, जहां से लौट पाना मुमकिन नहीं है, तब क्या उनका रिश्ता आगे बढ़ेगा?
‘कथा अनकही‘ में अदिति देव शर्मा और अदनान खान के अलावा शीन दास, समरवीर मणि, अजिंक्य मिश्रा और गिरीश सहदेव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved