• img-fluid

    Sony Bravia XR A80J OLED टीवी भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

  • June 18, 2021


    Sony Bravia XR A80J OLED टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह टीवी मॉडल 65 इंच वेरिएंट में आता है, जो कि शानदार व्यूविंग एक्सपीरियंस देने के लिए Cognitive Processor XR से लैस है और इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए Sound-from-Picture Reality सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, इस टीवी में अल्ट्रा-स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए गेमिंग मोड भी दिया गया है और इसमें HDMI 2.0 के साथ-साथ 4k 120fps वीडियो सपोर्ट भी मौजूद है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो XR OLED Contrast, XR Triluminos Pro और XR Motion Clarity आदि शामिल हैं। नए Sony Bravia XR A80J OLED टीवी में बेहतर ऑडियो और विजुएल एक्सपीरियंस देने के लिए डॉल्बी विज़न और डॉल्बी अटॉमस टक्नोलॉजी दी गई है।

    Sony Bravia XR A80J OLED TV कीमत व उपलब्‍धता
    इस नए Sony Bravia XR A80J ओलेड टीवी का मॉडल नंबर XR-65A80J है। 65 इंच 4के टीवी की कीमत भारत में 2,99,990 रुपये है। इसकी सेल सभी Sony सेंटर आउटलेट, इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। Sony जल्द ही Bravia A80J OLED सीरीज़ में 77 इंच और 55 इंच मॉडल पेश कर सकती है।

    Sony Bravia XR A80J OLED TV खास फीचर्स
    Sony Bravia XR A80J OLED TV के सभी किनारों पर पतले बेजल्स दिए हुए है, हालांकि टीवी ने निचले हिस्से पर बाकि हिस्सों की तुलना में थोड़े मोटे बेजल मौजूद हैं। जैसे कि हमने बतया यह टीवी शानदार व्यूविंग एक्सपीरियंस देने के लिए Cognitive Processor XR से लैस है। इसमें गेमिंग मोड भी मौजूद है। टीवी में ज्यादा डेप्थ और टेक्सचर देने के लिए XR OLED कॉन्ट्रास्ट सपोर्ट मौजूद है। साथ ही इसमें XR Triluminos Pro भी दिया गया है, जो कि नेचुरली सुंदर रंगों के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ 3D कलर डेप्थ प्रोड्यूस करता है और XR Motion Clarity टेक्नोलॉजी मूविंग इमेज को कंट्रोल करती है, ताकि हाई-स्पीड सीन के दौरान ब्लरनेस न हो।



    इसके अलावा, Sony Bravia XR A80J OLED TV में बेहतर ऑडियो और विजुएल एक्सपीरियंस देने के लिए डॉल्बी विज़न और डॉल्बी अटॉमस टक्नोलॉजी दी गई है। इसमें गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा, एप्पल एयरप्ले 2, और होकिट आदि का भी सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट दिया गया है और यह टीवी 4k 120fps वीडियो को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें एंबिएंट ऑप्टिमाइज़ेशन, लाइट सेंसर आदि शामिल है।

    Share:

    परमाणु कार्यक्रम बंद करना नहीं चाहता तानाशाह किम जोंग उन

    Fri Jun 18 , 2021
    प्योंगयांग: उत्तर कोरिया और अमेरिका (North Korea & America) के बीच आने वाले दिनों में तनाव अपने चरम पर पहुंच सकता है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने अपनी सरकार को US के साथ टकराव के लिए पूरी तरह तैयार रहने के आदेश दिए हैं. ये खबर ऐसे समय में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved