img-fluid

Sony Bravia X75 Smart Android TV जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

April 21, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Sony ने अपना लेटेस्‍ट Sony Bravia X75 Smart Android TV सीरीज़ को भारत (India) में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत टीवी के 43 इंच वेरिएंट का है। Sony की नई एलईडी टीवी सीरीज़ में Ultra-HD HDR फीचर किया गया है। यह टीवी Android TV पर काम करते हैं और इसमें आपको दो स्क्रीन साइज़ वेरिएंट मिलेंगे जो हैं 43 इंच और 50 इंच। इस स्मार्ट टीवी में Sony X1 4K HDR प्रोसेसर मौजूद है ।

Sony Bravia X75 TVs कीमत उपलब्‍धता
Sony Bravia X75 TV सीरीज़ की कीमत 66,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि टीवी के 43 इंच वर्ज़न की कीमत है। जबकि टीवी के 50 इंच वेरिएंट को आप 84,900 रुपये में खरीद सकेंगे। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी फिलहाल इन टीवी को क्रमश: 59,990 रुपये व 72,990 रुपये में ही उपलब्ध करा रही है, जो कि 43 व 50 इंच वेरिएंट की कीमत होगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि 43-इंच और 50-इंच अल्ट्रा-एचडी टीवी के कॉम्पिटिशन में सोनी का यह टीवी काफी महंगा है। इसकी सेल भारत में आज यानी 21 अप्रैल बुधवार से ही शुरू हो रही है। ई-कॉमर्स पोर्टल्स के अलावा, आप इस टीवी को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं, जिसमें सोनी सेंटर्स और प्रमुख मल्टी-ब्रांड रिटेलर्स आदि शामिल हैं।


Sony Bravia X75 TVs स्‍मार्टटीवी फीचर्स (features)
बात करें फीचर्स की तो Sony Bravia X75 TVs स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी दो स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध हैं, वो हैं 43 इंच और 50 इंच। दोनों ही वेरिएंट अल्ट्रा-एचडी एचडीआर स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है और मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हाई डायनमिक रेंज कॉन्टेंट के लिए टीवी में एचडीआर10 और एचएलजी फोर्मेट सपोर्ट दिया गया है, इसके साथ साउंड प्रोसेसिंग (Sound processing) के लिए डॉल्बी ऑडियो दिया गया है।

यह टीवी Sony X1 4K HDR प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मौजूद है ताकि आप विभिन्न गेम्स व ऐप्स को टीवी में डाउनलोड कर सकें, जिसमें प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे Netflix, Amazon Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar आदि शामिल है। इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट एक्सेस (Google assistant access) दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity) भी मौजूद है। टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स शामिल हैं।

Share:

Tecno Spark 7P स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में लांच, जानें अन्‍य फीचर्स

Wed Apr 21 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Tecno Spark 7P स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी टेक कंपनी का यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। टेक्नो स्पार्क 7पी स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio g70 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि फोन की बैटरी 5,000mAh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved