• img-fluid

    हिंदी सिनेमा में फिर हीरो बनने की Sonu Sood की कोशिशें बेकार, लौटकर फिर पहुंचे तेलुगू में विलेन बनने

  • April 15, 2022


    डेस्क। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म आचार्य के ट्रेलर में यूं तो बहुत कुछ ऐसा था जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन इस ट्रेलर में एक किरदार ऐसा भी नजर आया जिसकी एक झलक ने सबको आकर्षित कर लिया। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद बड़े पर्दे पर अपने खलनायक वाले किरदार के काफी मशहूर हैं। साउथ फिल्मों में जाने- माने विलेन सोनू सूद ने हीरो बनने की चाह में बॉलीवुड की तरफ रुख किया था। हालांकि, हिंदी सिनेमा में कुछ खास किरदार ना मिलने की वजह से लगता है सोनू सूद एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं।

    अपने खुंखार किरदारों के मशहूर अभिनेता के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें साउथ फिल्मों में नकारात्मक किरदार मिलने तक बंद हो गए थे। इसकी वजह जान आप खुद भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, कोरोना काल में अभिनेता ने जरूरतमंदों की जमकर मदद की थी। ऐसे में लोगों की मदद कर महीसा बने सोनू सूद को फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों में खलनायक का किरदार देने से इनकार कर दिया।


    साउथ इंडस्ट्री में विलेन बन नाम कमाने वाले सोनू सूद ने साल 1999 में तमिल फिल्म काल्लाझगर और नैंजीनीले से अपना डेब्यू किया। इसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें की फिल्मों में विलेन की भूमिका मिलने लगी। विलेन बन अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद में मन में पर्दे पर हीरो बनने की चाह अब भी जिंदा थी। अपनी इसी इच्छा को पूरा करते हुए उन्होंने साल 2002 में बॉलीवुड फिल्म शहीद-ए-आजम में भगत सिंह की भूमिका निभाकर सबका दिल जीता।

    इसके बाद सोनू सूद ने युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, सिंह इज किंग, दबंग, आर राजकुमार, शूटआउट एट वडाला, तूतक तूतक तूतिया, पलटन और सिंबा जैसी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन इन फिल्मों में वह महज सहायक कलाकार ही बन पाए। ऐसे में बड़े पर्दे पर हीरो बनने में नाकाम रहे सोनू सूद ने एक बार फिर अपने पुराने किरदार को अपना लिया है।

    हाल ही में सामने आए राम चरण और चिरंजीवी स्टारर फिल्म आचार्य के ट्रेलर में अभिनेता सोनू सूद फिर अपने खलनायक वाले अंदाज में नजर आए। फिल्म के ट्रेलर में भले ही एक्टर की एक झलक दिखाई गई हो, लेकिन इस एक झलक को देख यह साफ हो गया है कि सोनू सूद ने अपने पुराने किरदार में एक बार फिर से एंट्री कर ली है। अभिनेता की यह फिल्म इसी साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    Share:

    birthday special : धारावाहिक 'शांति' से घर-घर में मशहूर हुईं Mandira Bedi

    Fri Apr 15 , 2022
    birthday special-मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) मनोरंजन जगत का प्रसिद्ध नाम और चेहरा हैं। 15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में जन्मीं मंदिरा बेदी ने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘शांति’ से की और घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई। 1995 में मंदिरा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved