• img-fluid

    सोनू सूद इंदौर के अस्पताल में लगवाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

  • June 08, 2021

    • सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता, लेकिन ट्रस्ट और चेरिटेबल हास्पिटलों की भी जानकारी मंगवाई

    इन्दौर। कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद कर रहे फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इंदौर के किसी भी सरकारी या ट्रस्ट द्वारा संचालित चेरिटेबल अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम से सर्वे करने के लिए कहा है। जिस अस्पताल में ज्यादा आवश्यकता होगी, वहां प्लांट लगाया जाएगा। एक प्लांट ऐसा रहेगा, जिसकी ऑक्सीजन उसी अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं दूसरे प्लांट में बनने वाली ऑक्सीजन को दूसरे जरूरतमंद अस्पतालों को सिलेंडर के साथ सप्लाई किया जा सकेगा। सोनू के साथी सुनील अग्रवाल ने इसके लिए अस्पतालों से चर्चा भी शुरू कर दी है। देखा यह जा रहा है कि जिन अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा गरीब तबके का इलाज होता है, वहां ये व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाए। इस बारे में शहर के प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी। सबकुछ तय होने पर जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके पहले सोनू सूद ने इंदौर में दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन जनरेटर जैसी व्यवस्थाएं की हैं और कल ही लॉ के एक स्टूडेन्ट्स का इलाज हैदराबाद ले जाकर करवाने की पहल उन्होंने की है। उसे एयरलिफ्ट कराया जा रहा है।


    Share:

    थोड़ी राहत : भारत में 63 दिनों के बाद Corona के नए मामले एक लाख से कम, 2123 की मौत

    Tue Jun 8 , 2021
    नई दिल्ली । देश में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना (corona) के नए मामलों में कमी दर्ज होने के साथ मामले एक लाख के नीचे आ गए हैं। यह आंकड़ा पिछले 63 दिनों में सबसे कम है जो राहत की बात है। पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के 86 हजार, 498 नए मामले सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved