• img-fluid

    सोनू सूद बनाएंगे अपनी रामायण, एक्टर ने किया अपना बचाव तो कंगना रनौत ने लताड़ा

  • July 20, 2024

    डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में एक बयान दिया था. उनका ये बयान मानवता से जुड़ा हुआ था. लेकिन जब उनके इस बयान का विरोध किया गया तो उन्होंने धर्म का एक उदाहरण देते हुए अपना बचाव किया. लेकिन उनका ये बचाव का तरीका उनके काम न आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. इस क्रम में अब कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है. कंगना रनौत ने इस मैटर पर सोनू सूद को जवाब दिया है.

    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक पोस्ट शेयर की और लिखा था कि कोई भी दुकानदार अपने नेम प्लेट के आगे सिर्फ एक नाम लिखेगा, वो है मानवता. लेकिन जब एक शख्स ने एक वीडियो शेयर कर उनकी बात का विरोध किया तो सोनू खुद का बचाव करने लगे. इस बचाव के दौरान सोनू सूद ने हिंदू धर्म से जुड़े एक प्रसंग का सहारा लिया. लेकिन ये दांव उनपर उल्टा पड़ गया. उन्हें इसके लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है और यही उदाहरण इस्तेमाल करने की वजह से कंगना रनौत ने सोनू सूद की क्लास लगा दी है.


    कंगना रनौत ने सोनू सूद का ये बयान अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा- अब आपको पता है कि सोनू जी अपने खुद के तथ्यों को ध्यान में रखकर अपनी खुद की रामायण बनाएंगे. वाह, क्या बात है, बॉलीवुड से एक और रामायण. कंगना के ये पोस्ट शेयर करने के बाद इसपर भी लोगों के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा- लोगों की मदद करना तो ढोंग है, आपको तो बस प्रपोगेंडा चलाना है. एक अन्य शख्स ने लिखा- ये सोनू सूद द्वारा दिया गया महान बयान है. अगर भगवान राम लोगों मे भेदभाव नहीं करते हैं तो भला ऐसा करने वाला मैं कौन होता हूं.

    इसके बाद एक बार फिर से जिस बात पर सोनू सूद को ट्रोल किया जा रहा है उसपर एक्टर ने अपनी सफाई दे दी है. उन्होंने कहा- मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया. वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा. इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें. लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त. जितना समय हम एक-दूसरे को समझाने में लगे हैं, उतना समय जरूरतमंद लोगों पे लगा दें! वैसे आप सब के लिए बता दूँ , यू पी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं. यू पी, बिहार का हर घर मेरा परिवार है. याद रहे, राज्य, शहर, धर्म कोई भी हो, कोई जरूरत रहे तो बता देना. नंबर वही है.

    सफाई देने के बाद मामले में सोनू सूद के फैंस भी कूद पड़े हैं और उनकी खूब प्रशंसा कर रहे. लोगों का ऐसा कहना है कि जिस सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की इतनी मदद की थी लेकिन अब जब वे मानवता की बात कर रहे हैं तो लोग उनका विरोध क्यों कर रहे.

    Share:

    मध्य प्रदेश में पटवारी हाकेंगे गाय, SDM के फरमान पर बवाल, अब मिली धमकी

    Sat Jul 20 , 2024
    छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में अब पटवारी सड़क से गौशाला तक गायों को हांकते हुए ले जाया करेंगे. यह अजीब आदेश जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के पटवारी समेत अन्य कर्मचारियों के लिए जारी किया है. इस फरमान के बाद जिले में बवाल मच गया है. पटवारी व राजस्व कर्मी इस आदेश की खिलाफत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved