img-fluid

नई पार्टी बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरेंगे सोनू सूद, जल्‍द करने वाले ऐलान

January 03, 2022

मोगा। रुपहले पर्दे पर अभिनय की छाप छोड़ चुके लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अब सियासी सफर (political journey) में भी किस्मत आजमाने वाले हैं. आने वाले 10 दिनों में सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी पार्टी (Sonu Sood Party) का ऐलान कर देंगे. राजनीति में उतरने के बारे में सोनू सूद ने खुद जानकारी दी है.

चर्चाएं जोरों पर थी कि सोनू सूद पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी (PM Modi) की रैली में शामिल होंगे. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सिर्फ इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है, ये सिर्फ अफवाहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) 4 जनवरी को जरूरतमंद लड़कियों और आशा वर्करों एक हजार साइकिल भी बांटेंगे.



बता दें कि लंबे समय से अभिनेता सोनू सूद के राजनीतिक सफर शुरू करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है. आज सोनू सूद का बयान सामने आने के बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि वे सियासी समर में कूदने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. सोनू सूद की बहन मालविका पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान पहले ही कर चुकी हैं.

बीते माह भी सोनू सूद ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर बहन मालविका के चुनाव लड़ने का एलान किया था. उस दौरान सोनू ने पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके कांग्रेस में जाने की अटलों ने कुछ दिनों तक जोर पकड़ा था.

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना महामारी के दौरान असहाय और गरीबों की मदद करने के लिए खूब तारीफ बटोरी थी. उन्होंने पूरे कोरोना काल में लोगों की मदद की. लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा बखूबी निभाया था.

Share:

टेस्ला की ऑटोपायलट टीम: एलन मस्क ने सिर्फ ट्वीट से कर दी थी इस भारतीय की भर्ती

Mon Jan 3 , 2022
ह्यूस्टन। सोशल मीडिया के माध्यम से भर्ती करने वाले टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क (Tesla founder and CEO Elon Musk) ने खुलासा किया है कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी(Electric Vehicle Company) की ‘ऑटो पायलट’ टीम (Auto Pilot Team)के सबसे पहले कर्मचारी भारतीय मूल के अशोक एल्लुस्वामी(First employee of Indian origin Ashok Elluswami) थे. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved