• img-fluid

    ठेले से खरीदारी करते दिखे Sonu Sood, 120 रुपये की चप्पल का 50 रुपये लगाया दाम

  • August 07, 2021

    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं. एक्टर की हर तरफ वाहवाही होती है. इस बीच सोनू अपने फैंस का मनोरंजन करने से भी नहीं चूकते. हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) चप्पल बेचते हुए नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    सोनू सूद का वीडियो : कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने जरूरतमंदों की इतनी ज्यादा मदद की है कि उन लोगों ने तो उन्हें मसीहा तक बुलाना शुरू कर दिया है. सोनू सूद, जो कि सोशल मीडिया में भी बड़े ही सक्रिय रहते हैं, एक बार फिर से उन्होंने श्रीनगर से एक फुटपाथ पर चप्पल बेचने वाले दुकानदार के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    चप्पल बेच रहे सोनू : सोनू सूद (Sonu Sood), जो कि इन दिनों जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति को लेकर श्रीनगर में हैं, उन्होंने यहां के बटमालू बाजार से एक वीडियो शेयर किया है. यहां उन्होंने शमीम खान नाम के एक जूते-चप्पल बेचने वाले दुकानदार से बात की है. इसमें शमीम खान उन्हें बताते हैं कि बच्चों वाली चप्पल की कीमत 50 रुपये और बड़ों के चप्पल की कीमत 120 रुपये है.

    सोनू सूद 120 वाली चप्पल 50 रुपये में देने को कहते हैं, तो शमीम खान मना करते हैं और कहते हैं कि 50 रुपये की यह दूसरी चप्पल मौजूद है. सोनू सूद ने डिस्काउंट देने की बात कही तो दुकानदार राजी हो जाते हैं. इसके बाद सोनू सूद कहते हैं कि यदि आप भी शमीम भाई की दुकान में आकर मेरा नाम लेते हैं, तो वे खरीदारी पर आपको 20 परसेंट छूट देंगे.

    सोनू का काम : सोनू सूद (Sonu Sood Video) के इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर खूब प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही वे सोनू सूद की तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि तुसी ग्रेट हो साब जी! वहीं, कई फैंस ने उनके काम को बहुत बढ़िया बताया है. सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आए थे. सोनू सूद फिल्म ‘किसान’ में करने वाले हैं. इस फिल्म को ई निवास डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म के अलावा उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं.

    Share:

    ओलंपिक (महिला गोल्फ) : अदिति अंतिम क्षणों की गलती से पदक से चूकीं, मिला चौथा स्थान

    Sat Aug 7 , 2021
    टोक्यो । भारत (India) की महिला गोल्फर (Women Golfer) अदिति अशोक (Aditi Ashok) शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिलाओं की व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले इवेंट में चौथे स्थान (Fourth place) पर रहीं। चौथे और अंतिम राउंड के अंतिम क्षणों में की गई कुछ गलतियां अदिति को पदक से दूर ले गईं। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved