img-fluid

एक्टर बनने के लिए Sonu Sood ने बताए ये टिप्‍स, देखें वीडियों

April 13, 2021

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि एक्टर बनने के लिए आपको क्या आना चाहिए.

इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood) डोसा बनाते दिखाई दे रहे हैं. सोनू सूद वीडियो में कह रहे हैं- ‘आपने डोसे तो बहुत खाए होंगे लेकिन आज आप हिंदुस्तान का सबसे मशहूर डोसा खाने वाले हैं, तैयार हो जाइए. कड़क डोसे की डिमांड आई है तो सब तैयार है. वो कहते हैं ना खुद कमाओ, खुद खाओ, तो आज मैं खुद के लिए डोसा बना रहा हूं. क्या है ना जिस एक्टर को डोसा बनाना आता है ना उसे काम भी ज्यादा मिलता है. प्रोड्यूसर बोलता है ये खुद ही अपना डोसा बनाएगा, खाएगा और प्रोडक्शन का बजट कम करेगा. जो एक्टर बनना चाहते हैं, खुद का डोसा बनाना सीखा लें.’
आगे वीडियो में सोनू (Sonu Sood) कहते दिख रहे हैं- ‘पूरे सेट में इस वक्त इसी की डिमांड चल रही है कि डोसा खाना है. कई बार मेरी शूटिंग भी नहीं होती तो भी मुझे बुला लेते हैं कि डोसा बनाओगे तो आप ही बनाओगे, आज आपकी शूटिंग नहीं है लेकिन आज आप शूट पर आकर डोसा बनाओ बस’.



वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद अब जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) में नजर आएंगे. इसके अलावा वह राज शांदिल्य के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘किसान’ (Kisaan) में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

Share:

देश में सबसे तेज हुई स्वास्थ्य बीमा की मांग, साधारण बीमा कंपनियों ने भी दर्ज की वृद्धि

Tue Apr 13 , 2021
मुंबई । महामारी (Pandemic) की वजह से स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के प्रति जागरूकता बढ़ने और साथ ही आग लगने जैसी घटनाओं से संरक्षण को बीमा कवर (insurance cover) की मांग (Health insurance demand) बढ़ने से बीते वित्त वर्ष 2020-21 में साधारण बीमा उद्योग (General insurance companies) ने 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved