मुंबई। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि एक्टर बनने के लिए आपको क्या आना चाहिए.
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood) डोसा बनाते दिखाई दे रहे हैं. सोनू सूद वीडियो में कह रहे हैं- ‘आपने डोसे तो बहुत खाए होंगे लेकिन आज आप हिंदुस्तान का सबसे मशहूर डोसा खाने वाले हैं, तैयार हो जाइए. कड़क डोसे की डिमांड आई है तो सब तैयार है. वो कहते हैं ना खुद कमाओ, खुद खाओ, तो आज मैं खुद के लिए डोसा बना रहा हूं. क्या है ना जिस एक्टर को डोसा बनाना आता है ना उसे काम भी ज्यादा मिलता है. प्रोड्यूसर बोलता है ये खुद ही अपना डोसा बनाएगा, खाएगा और प्रोडक्शन का बजट कम करेगा. जो एक्टर बनना चाहते हैं, खुद का डोसा बनाना सीखा लें.’
आगे वीडियो में सोनू (Sonu Sood) कहते दिख रहे हैं- ‘पूरे सेट में इस वक्त इसी की डिमांड चल रही है कि डोसा खाना है. कई बार मेरी शूटिंग भी नहीं होती तो भी मुझे बुला लेते हैं कि डोसा बनाओगे तो आप ही बनाओगे, आज आपकी शूटिंग नहीं है लेकिन आज आप शूट पर आकर डोसा बनाओ बस’.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved