लॉकडाउन में मजदूरों की मदद कर चर्चित हुए फिल्म अभिनेता इंदौर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आए सामने
इंदौर। फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार मदद कर रहे हैं। गत वर्ष कफ्यू्र्र-लॉकडाउन (Lockdown) जब पूरे देश में घोषित किया गया तब मजदूरों के मसीहा वे ही बने और तब से कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते हर तरह की मदद उनके द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर में ऑक्सीजन की हो रही कमी के मद्देनजर जब विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) से उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी ओर से 10 ऑक्सीजन जनरेटर भिजवाने की घोषणा कर दी।
मुंबई में सोनू सूद (Sonu Sood) ने हजारों मजदूरों को अपने खर्चे से घर भिजवाया और उसके बाद से वह लगातार हर तरह की मदद कर रहे हैं। इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला MLA Sanjay Shukla ने सांस बचाओ अभियान शुरू किया, जिसमें उनकी ओर से भी वे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित इंजेक्शन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, तो आज सुबह उन्होंने सोनू सूद (Sonu Sood) से भी चर्चा की और जब पता चला कि इंदौर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, तो सोनू सूद ने 10 ऑक्सीजन जनरेटर इंदौर को भेजने की घोषणा कर दी और कहा कि मेरी इंदौर के लिए जो जरूरत हो तुरंत सूचना भेजे। मैं भी इंदौर का बेटा हूं, अगर कुछ काम आ सका तो मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। श्री सूद ने वीडियो जारी कर इंदौर के जागरूक नागरिकों से भी इस अभियान में यथासंभव मदद की अपील की और माँ अहिल्या को याद कर स्वस्थ इंदौर की कामना भी की। श्री सूद द्वारा इंदौर के लिए की गई मदद की प्रशंसा भी सोशल मीडिया (Social Media) पर होने लगी,क्योंकि वे पिछले एक साल से लगातार इस तरह की मदद देशभर के लोगों तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved