मोगा। गरीबों के मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (bollywood actor sonu sood) को हमेशा गरीब, मजबूर और असहाय लोगों की मदद करते देखा जाता रहा है। मगर इस बार उन्होंने एक मासूम व्यक्ति (innocent man) की खुद आगे बढ़कर जान भी बचाई है। दरअसल, सोमवार को एक गंभीर कार दुर्घटना (car accident) में घायल 19 वर्षीय लड़के की सोनू सूद ने जान बचाई। हादसा उस फ्लाईओवर (flyover) पर हुआ, जहां से सोनू गुजर रहे थे। इस नेक काम को कर एक्टर ने एक बार फिर से इंसानियत की एक और मिसाल कायम की, जिसके लिए देशभर से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
घटना पंजाब के मोगा जिले (Moga district of Punjab) के शहर के कोटकपूरा बाईपास (Kotkapura Bypass) की है। यहां एक शख्स का कार एक्सीडेंट हो गया था। उसी दौरान वहां से गुजर रहे सोनू सूद ने एक्सीडेंट देखा तो वो वहां मदद के लिए रुक गए। सोनू ने 2 गाड़ियों के हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को खुद बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाकर इलाज भी करवाया। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि सोनू सूद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी दरियादिली (generosity) के लिए जाने जाते हैं। वह गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। पिछले दो वर्षों में चल रहे कोविड -19 महामारी के दौरान सैकड़ों लोगों की मदद करने के लिए उनकी काफी तारीफें मिली हैं। एक्टर के चाहने वाले लोग उन्हें ‘असली हीरो’ कह कर बुलाते हैं।
गौरतलब है कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) पंजाब के मोगा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव (assembly election) लड़ने जा रही हैं। सोनू अपनी बहन का चुनाव प्रचार में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और लोगों से बहन को वोट करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि सोनू ने यह साफ किया है कि उनका संबंध किसी पॉलिटिकल पार्टी (political party) के साथ नहीं है। उनका कहना है कि वे अभी भी एक्टर हैं और सोशल वर्कर हैं, लेकिन क्योंकि उनकी बहन चुनाव लड़ रही है और वह भी शुरू से समाज की सेवा में लगी हुई है, इसलिए सोनू अपनी बहन का सपोर्ट कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved