मुंबई। साल 2010 में सलमान खान (Salman khan) की फिल्म दबंग रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जितना प्यार सलमान खान Salman khan)के किरदार को मिला था, उतना ही प्यार सोनू सूद के किरदार को मिला था। सोनू सूद (sonu sood) ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था। उनका किरदार का नाम छेदी सिंह था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि दबंग के बाद दबंग 2 में भी उन्हें रोल ऑफर किया गया था। हालांकि, उन्हें रोल पसंद नहीं आया था जिस वजह से उन्होंने वो किरदार निभाने से मना कर दिया था।
View this post on Instagram
दबंग 2 में सोनू सूद को ऑफर हुआ था रोल
सोनू सूद ने बताया उन्हें दबंग 2 में छेदी सिंह के भाई का किरदार निभाने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा, “सलमान और अरबाज मेरे परिवार जैसे हैं। तो उन्होंने मुझे छेदी सिंह के भाई का किरदार निभाने के लिए कॉल किया, लेकिन मैंने रोल रिजेक्ट कर दिया।”
बॉक्स ऑफिस पर हिट थी दबंग 2
सोनू सूद ने ये भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें दबंग 2 के प्रीमियर पर बुलाया था। फिल्म का हिस्सा नहीं होने के बावजूद भी सोनू सूद प्रीमियर में पहुंचे थे। दबंग और दबंग 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। हालांकि, दबंग 3 को दर्शकों का प्यार नहीं मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved