• img-fluid

    उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे सोनू सूद

  • December 23, 2022

    उज्जैन: कोरोना काल (Corona period) में मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) ने शुक्रवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद (Blessings of Lord Mahakal) लिया. इस दौरान उन्होंने विधि विधान के साथ भगवान महाकाल की पूजा अर्चना भी की. इससे पहले इंदौर (Indore) पहुंचने पर इस मशहूर अभिनेता ने इंदौर को अपने घर जैसा बताया और कामना की कि इंदौर हमेशा देश का नंबर एक शहर बना रहे.

    शुक्रवार को अभिनेता सोनू सूद इंदौर से उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन किया. महाकालेश्वर मंदिर में पंडित और पुरोहित ने सोनू सूद का लघु रूद्र अभिषेक भी करवाया.यह अभिषेक मनोवांछित फल की प्राप्ति और कार्य में रुकावट दूर करने के लिए कराया जाता है.अभिनेता सोनू सूद के महाकालेश्वर मंदिर आने की जानकारी गुरुवार को ही मंदिर समिति को लग गई थी.इसी वजह से महाकालेश्वर मंदिर में अभिनेता की पूजा अर्चना को लेकर विशेष तैयारियां की गई थीं.महाकाल मंदिर समिति द्वारा सोनू सूद का स्वागत भी किया गया.


    महाकालेश्वर मंदिर के राम गुरु ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने अपनी अलग ही पहचान बनाई.इसी के चलते उनके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. एक बार फिर करोना को लेकर खतरा मंडारा रहा है.इस बीच सोनू सूद फिर सुर्खियों में हैं.पंडित राम गुरु ने बताया कि सोनू सूद शिव भक्त हैं.जब उनका अभिषेक कराया जा रहा था, तब उन्होंने लगातार ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का पाठ किया.

    इससे पहले इंदौर पहुंचने पर सोनू सूद ने मीडिया से बात भी की. वहां उन्होंने कहा कि मेरा नंबर वही है, जरूरत हो तो याद करिएगा. उन्होंने इंदौर की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंदौर को जिस तरह से नंबर वन शहर बनाने में यहां के लोगों ने दिन-रात एक कर दिया है, वह चाहेंगे कि इंदौर हमेशा नंबर एक रहे. उन्होंने इंदौर को अपने घर जैसा बताया.

    Share:

    दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय होंगी आप की उम्मीदवार

    Fri Dec 23 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर पद के लिए (For the Post of Mayor) शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) और डिप्टी मेयर के लिए (For Deputy Mayor) आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार (AAP’s Candidates) होंगे (Will be) । आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved