नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। इस वजह से दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इस बार कोरोना इतनी तेजी के साथ फैल रहा है कि इस पर हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी कमजोर पड़ता दिख रहा है।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच सोनू ने भी एक ट्वीट कर के बताया है कि अब वह भी कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं।
सोनू सूद ने सोमवार रात एक ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने सोमवार को 570 बेड के लिए अनुरोध किया था, जिसमें वह सिर्फ 112 की व्यवस्था ही कर पाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 1477 रेमडिसिविर की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन वह सिर्फ 18 की ही व्यवस्था कर पाए।
अपने इस ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा, ‘हां, हम फेल हो गए। इसलिए हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी असफल हो गया।’ सोनू सूद जो पिछले साल से लोगों की मदद करते आ रहे हैं, अगर वह इस मामले में खुद को असफल बता रहे हैं, तो सोचने वाली बात है कि आने वाले समय में क्या होगा?
पिछले साल जब मार्च में देशभर में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, तब सबसे ज्यादा तकलीफ में प्रवासी मजदूर थे, जिनका दर्द बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से देखा नहीं गया था और उन्होंने दिल खोलकर उस वक्त प्रवासी मजदूरों की मदद की थी। ये वही प्रवासी मजदूर थे, जो लॉकडाउन के बाद मीलों पैदल और साइकिल से दूसरे राज्य से अपने राज्य की ओर निकल पड़े थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved