• img-fluid

    Sonu Sood गोद लेने जा रहे है चार बेटियाँ

  • February 20, 2021

    मुंबई। मुश्किल कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, संकट कितना भी क्यों ना गहरा जाए, एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों को उम्मीद का दामन नहीं छोड़ने देते हैं। कोरोना (Corona) काल में अपनी मदद से कई लोगों की जिंदगी संवारने वाले सोनू अब चमोली (Chamoli) त्रासदी में भी एक सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं। एक्टर ने बड़ा कदम उठाते हुए चार बेटियों को गोद लेने का फैसला लिया है।


    चार बेटियों को गोद लेंगे सोनू : चमोली हादसे में टिहरी जिले के आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई। जिस समय ये त्रासदी आई, तब आलम एक टनल में ही काम कर रहे थे। वे पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन बताए गए हैं। उनके निधन से पूरा परिवार बेबस और बिना सहारे के रह गया है। आलम की चार बेटियां भी हैं जो अपने पिता के जाने से बुरी तरह टूट गई हैं। अब सोनू सूद की तरफ से इन बेटियों को नया भविष्य देने की तैयारी है। एक्टर की टीम ने बताया है कि सोनू इस परिवार की चारों बेटियों को गोद लेना चाहते हैं। वे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक, हर खर्चा उठाने को तैयार हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    सोनू सूद का बड़ा संदेश : इस बारे में सोनू सून ने एक न्यूज पोर्टल (News Portal) से बात भी की है। एक्टर ने कहा है- ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो इस मुश्किल समय में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाए। जिन भी लोगों को इस त्रासदी की वजह से बर्बादी झेलनी पड़ी है, उन सभी की हर संभव मदद की जाए। एक्टर की तरफ से उठाए जा रहे इस नए कदम की काफी तारीफ की जा रही है। सभी को उम्मीद है कि सोनू का ये कदम पीड़ित परिवार के दुख कुछ कम करने वाला साबित होगा।


    पहले भी निभाई सक्रिय भूमिका : वैसे ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद की तरफ से इतने बड़े पैमाने पर मदद करने की बात कही गई हो। पिछले साल जब बिहार और असम में भी बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला था, तब सोनू सूद की तरफ से काफी मदद पहुंचाई गई थी। किसी को पढ़ाई के लिए किताबें दी गई थीं तो किसी का नया घर बनवाया गया। सिर्फ यही नहीं एक्टर ने प्रभावित राज्यों में नौकरी देने की एक अनूठी मुहिम भी शुरू की थी। सोनू की वो मदद देख ही अब कहा जा रहा है कि चमोली त्रासदी में भी लोगों की जिंदगी बदलने में एक्टर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

    Share:

    CM शिवराज को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड

    Sat Feb 20 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए सड़क हादसे से सभी लोग सदमे में हैं। लेकिन सीधी के प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना से दोहरी चोट लगी है। पहले तो घटना की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई फिर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के सीधी दौरे से सबकी नींद उड़ गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved