img-fluid

सोनू सूद को मिला था CM या Deputy CM का ऑफर, ठुकरा दिया था पालिटिक्स जाइन करने का ऑफर

December 26, 2024

नई दिल्ली. साल 2020 में कोविड 19 (COVID-19) महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) के दौरान बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor) सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश और विदेश में फंसे लोगों और तमाम जरूरतमंदों की हर तरह से हेल्प की थी. लोग तो उन्हें मसीहा कहते हैं. उन्होंने उस दौरान लोगों की खूब मदद की. आज भी उनके घर के बाहर मदद मांगने आए लोगों की भीड़ लगी रहती है. वहीं हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें पॉलिटिक्स जॉइन (politics join ) करने के लिए कई हाई-प्रोफाइल ऑफर मिले थे.

सोनू सूद को मिले थे सीएम (CM) या डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनने के ऑफर
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने खुलासा किया कि उन्हें मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनने के ऑफर मिले. उन्होंने कहा, “मुझे मुख्यमंत्री पद की भी पेशकश की गई थी. जब मैंने इनकार कर दिया, तो उन्होंने कहा, ‘तब डिप्टी सीएम बनो.’ ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे, जिन्होंने मुझे राज्यसभा में सीट देने का भी ऑफर दिया था.”


एक्टर ने आगे बताया, “उन्होंने मुझसे कहा था, ‘राज्यसभा की सदस्यता ले लें हमारे साथ जुड़ें; आपको राजनीति में किसी भी चीज़ के लिए लड़ने की ज़रूरत नहीं है.’ ये एक एक्साइटेंड फेज है जब ऐसे पावरफुल लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. ”सोनू सूद ने इन ऑफर्स को लेकर कहा, “जब आप फेम हासिल करना शुरू करते हैं, तो आप लाइफ में ऊपर उठना शुरू कर देते हैं. लेकिन ज्यादा ऊंचाई पर ऑक्सीजन का लेवल कम होता है. हम ऊपर उठना चाहते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि आप कितने समय तक वहां टिके रह सकते हैं. आपकी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इसे हासिल करने का सपना भी नहीं देख सकते और आप इनकार कर रहे हैं?”

सोनू सूद ने पॉलिटिक्स जॉइन करने से क्यों किया इनकार
सोनू ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन करने स इंकार क्यों किया था. उन्होंने कहा, “लोग दो कारणों से राजनीति में आते हैं, एक पैसा कमाने के लिए या सत्ता हासिल करने के लिए. मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर यह लोगों की मदद करने के बारे में है, तो मैं पहले से ही वह कर रहा हूं. अभी मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. अगर मैं किसी की मदद करना चाहता हूं, चाहे उनकी जाति, भाषा या धर्म कुछ भी हो, तो मैं अपने दम पर ऐसा करता हूं. कल, मैं किसी और के प्रति जवाबदेह हो सकता हूं, और इससे मुझे डर लगता है. मुझे अपनी स्वतंत्रता खोने का डर है.”

पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए अभी तैयार नहीं हैं सोनू सूद
राजनीतिक पदों के साथ मिलने वाले विशेषाधिकारों को स्वीकार करते हुए, सोनू ने कहा, “मुझे उच्च सुरक्षा, दिल्ली में एक घर और एक महत्वपूर्ण पद मिलेगा. किसी ने मुझसे कहा कि मेरे पास सरकारी मुहर वाला एक लेटरहेड होगा, जिसमें बहुत ताकत है. मैंने कहा, ‘यह बहुत अच्छा लगता है, और मुझे इसे सुनना अच्छा लगता है. लेकिन मैं अभी तैयार नहीं हूं.’ हो सकता है कि कुछ साल बाद, मैं अलग तरह से महसूस करूं. कौन जानता है?”

अभिनय और निर्देशन जारी रखना चाहते हैं सोनू सूद
सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. वहीं उन्होंने सिनेमा के लिएअपने गहरे प्यार को जाहिर करते हुए कहा, “मेरे अंदर अभी भी एक अभिनेता-निर्देशक है. मुझे इस दुनिया से प्यार है. मुझे सिनेमा पसंद है. शायद जब मुझे लगेगा कि मैंने यहां काफी कुछ कर लिया है, तो मैं कुछ और सोचूंगा लेकिन फिलहाल, मैं एक अभिनेता हूं और मैं अभिनय और निर्देशन जारी रखूंगा.”

Share:

'जब सुसाइड कर लूंगी...' फेसबुक लाइव आकर सपा महिला नेता ने दी धमकी

Thu Dec 26 , 2024
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी से मेयर पद चुनाव लड़ी जूही प्रकाश ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि ‘ये मेरा आखिरी लाइव है. मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगी.’ जूही का आरोप है कि उनके पति ने उनके साथ मारपीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved