img-fluid

Sonu Sood ने देर रात कोरोना मरीज को दिलाया बेड, लेकिन कुछ घंटों बाद हुई मौत

May 02, 2021

मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा देश भर में लगाए गए लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगों की मदद का सिलसिला शुरू किया था. प्रवासी मजदूरों (migrant workers) को घर पहुंचाने से शुरु हुआ मदद का ये सिलसिला आज तक चला चला आ रहा है. रोज बेहिसाब लोग सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद की गुहार लगाते हैं और एक्टर जितना संभव हो सके लोगों की मदद करते हैं.



हालांकि कई बार मदद करने बावजूद सकारात्मक नतीजे नहीं आते क्योंकि ईश्वर की मर्जी के आगे कोई कुछ नहीं कर सकता. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ जब सोनू सूद (Sonu Sood) द्वारा अस्पताल में बेड अरेंज कराने के बावजूद उनके एक फैन की कोरोना(Corona) से मौत (Death)हो गई. एक्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
सोनू (Sonu Sood) ने अपने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ’61 वर्षीय राकेश को दिल्ली NCR के आसपास वेंटिलेटर के साथ ICU सुविधा की जरूरत है.’ फैन के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा, ‘मैंने कल रात 1 बजे गाजियाबाद में उसके लिए बेड अरेंज कराया था. लेकिन अभी-अभी पता चला है कि हमने उसे खो दिया.’
सोनू (Sonu Sood) ने लिखा, ‘परिवार के लोगों की दुख भरी आवाजों से मेरा कलेजा फट रहा है. आज एक नई शुरुआत है, बहुत सी जिंदगियों को बचाए जाने की जरूरत है.’ मालूम हो कि कोरोना काल में सोनू लगातार लोगों को मेडिकल सेवाएं मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं. खुद सोनू पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव हुए थे लेकिन बावजूद इसके वह समाज सेवा में लगे रहे थे.

Share:

पश्चिम बंगाल, असम सहित पांच राज्य में किसकी बनेगी सरकार, जानेंगेे अभी

Sun May 2 , 2021
नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल West Bengal, तमिलनाडु Tamil Nadu, असम Assam, केरल और पुडुचेरी Kerala and Puducherry समेत पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच इन पांच राज्यों में चुनाव हुए और इसे लेकर कई सवाल  भी उठे। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved