img-fluid

सोनू सूद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस देश ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

November 10, 2024

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (bollywood actor sonu sood) आज देश का बड़ा चेहरा हैं. जिस तरह से साउथ से आकर उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi film industry) में जगह बनाई वो जर्नी अद्भुत है. एक्टर ने कोरोना काल में लोगों की मदद की और प्रवासियों को राह दिखाई. इसके बाद से ही सोनू सूद देश के नेशनल लीडर बन गए. आज भी एक्टर सोशल मीडिया के जरिए जितना भी हो पाता है लोगों की मदद करते हैं. अब इसका उन्हें लाभ भी मिलता नजर आ रहा है. उन्हें थाईलैंड सरकार ने इस योग्य समझा है और थाईलैंड टूरिज्म को प्रमोट करने का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया है.

सोनू सूद ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. एक्टर ने लिखा- मैं थाईलैंड के ट्यूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर और एडवाइजर बनने के मौके पर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. परिवार के साथ मेरी पहली इंटरनेशनल ट्रिप इस खूबसूरत देश में ही थी. अब मैं अपने इस रोल के जरिए थाईलैंड के कल्चर और हैरिटेज को प्रमोट करने के लिए एक्साइटेड हूं. इतने सारे प्यार और बधाइयों के लिए आपका शुक्रिया. सोनू सूद ने इसी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे थाईलैंड के कुछ अधिकारियों संग नजर आ रहे हैं.


पहले के समय में सोनू सूद एक ऐसे एक्टर के तौर पर जाने जाते थे जो सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हैं और जो कभी-कभी बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आते हैं. अब एक्टर के साथ ऐसा नहीं है. कोरोना फेज के बाद से एक्टर को लोग नेशनल आइकन के तौर पर देखते हैं. उन्हें देश का रियल हीरो मानते हैं और उनपर भरोसा करते हैं. इसी के मद्देनजर सोनू सूद को भी देश का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया गया है. उनके अलावा शाहरुख खान को दुबई का एम्बेसडर बनाया गया है तो वहीं रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड के एम्बेसडर हैं.

Share:

जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, स्पेशल फोर्सेस का 1 जवान शहीद, कई आतंकी घिरे

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले 15 घंटे में एनकाउंटर की तीन घटनाएं सामने आई हैं. इसमें एक ओर जहां सुरक्षाबलों ने सोपोर (Sopore) में एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं, किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ में एक पैरा ट्रूपर शहीद हो गया है, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. तीनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved