img-fluid

Sonu Sood ने निभाया वादा, नीमच की बस्ती तक पहुंची मदद

May 25, 2021

नीमच। गरीबों और ज़रूरतमंदों के मसीहा और रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद (Sonu sood) के मुरीद नीमच ज़िले के लोग भी हो गए, क्‍योंकि गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने कलर्स चैनल (Colors Channel) पर प्रसारित शो ‘डांस दीवाने’ में नीमच के प्रतिभागी उदय सिंह से वादा किया था कि नीमच की एकता बस्ती के समस्त घरों में 6 माह का राशन उनकी तरफ से दिया जाएगा। यही वादा निभाते हुए सोनू सूद के मदद के हाथ यहां तक आ पहुंचे।
बता दें कि सोनू सूद के ये तार यहां के एक प्रतिभावान सिंगर के ज़रिए जुड़े। उदय सिंह नाम का ये सिंगर एक टीवी चैनल के टैलेंट हंट में शामिल हुआ था। सोनू सूद उसमें गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। उदय ने कोरोना काल में अपनी बस्ती के लोगों का हाल उन्हें बताया था और सोनू ने फौरन उन सबकी मदद का वादा उदय से किया था।



उदय सिंह ने सोनू से कहा था की कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण बस्ती के लोग बेरोज़गार हो गए हैं. घरों में खाने के लिए राशन नहीं है. बस्ती के लोग रोज कमा कर रोज खाने वाले हैं. जब काम ही नहीं है तो खाना कहां से आए. इस पर सोनू ने वादा किया था कि वो उदय की एकता बस्ती के लोगों को 6 माह का राशन मुफ्त में देंगे। सोनू सूद ने अपना वादा निभाया. एकता बस्ती के लिए उन्होंने मदद पहुंचाना शुरू कर दिया है। पहली खेप में जावद के जनप्रतिनिधि समंदर पटेल और पीयूष चौपड़ा को राशन की जिम्मेदारी देकर नीमच भेजा है। इस के तहत 96 घरों में प्रति परिवार 51 किलो के हिसाब से 6 महीने का राशन दिया गया है।


उदय सिंह की एकता बस्ती के लोगों खुश हैं. उन्हें सोनू किसी भगवान की तरह लग रहे हैं, वहां रहने वाली राधा का कहना है सोनू सूद हम गरीबों के मसीहा हैं। हमारे बस्ती के हीरो उदय ने सोनू सूद से कहा था कि लॉकडाउन में रोजगार नहीं मिलता है। परिवार पालने में परेशानी आती हैं. इस पर सोनू ने राशन पहुंचाने का वादा किया था। अब राशन मिलने से हम सब खुश हैं।

Share:

US ने Pakistan को फिर दिया झटका, बाइडेन प्रशासन ने नहीं बदला ट्रंप का ये फैसला

Tue May 25 , 2021
वॉशिंगटन: आतंकियों का पनाहगाह बन चुके पड़ोसी देश पाकिस्तान को फिलहाल अमेरिका की ओर से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में सस्पेंड की गई सुरक्षा सहायता को बहाल करने से पेंटागन ने इनकार कर दिया है. बाइडेन प्रशासन की इस नीति को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved