नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सोनू सूद (famous actor sonu sood) शुक्रवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) से मिले। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Deputy Chief Minister Manish Sisodia), राघव चड्ढा व अन्य भी मौजूद रहे। अभिनेता सोनू सूद (actor sonu sood) और केजरीवाल (Kejriwal) की यह बैठक (Meeting)बेहद खास मकसद से हुई है। दरअसल दिल्ली सरकार ‘देश का मेंटॉर’ (Desh ka mentor) नाम से एक कार्यक्रम शुरू कर रही है जिसके ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद होंगे। इस बारे में दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
हालांकि इस मुलाकात (meeting) के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। इस बैठक को पंजाब विधानसभा चुनाव(punjab assembly election) से जोड़ कर जरुर देखा जा रहा है।
अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुटी हुई है। इस कड़ी में सीएम केजरीवाल ने पूर्व मंत्री एवं शिअद (संयुक्त) के नेता सेवा सिंह सेखवां से मुलाकात कर उनको पार्टी ज्वाइन करवाई है। आम आदमी पार्टी को अभी पंजाब में किसी बड़े चेहरे की तलाश है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसी कई वजहे हैं जिसको लेकर यह कहा जा सकता है कि सोनू सूद के रूप में ‘आप’ की यह तलाश खत्म हो सकती है। सोनू सूद की गिनती सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर ही नहीं होती बल्कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने अपनी एक खास पहचान भी बनाई। सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे करीब डेढ़ लाख लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने में बड़ी मदद की थी। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से आम जनता के संपर्क में लगातार बने हुए थे और अपने इन कामों की वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे थे। सोनू सूद खुद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं। जाहिर है अगर सोनू सूद को इस वक्त आम आदमी पार्टी अपने साथ लाने में कामयाब हो जाती है तो उनके नाम पर बगावत होने या विपक्ष की ओर से सवाल खड़ा करने की संभावना भी ना के बराबर रहेगी। मसीहा के तौर पर प्रचलित हो चुके सोनू सूद अगर आम आदमी पार्टी ज्वायन करते हैं तो उन्हें निश्चित तौर से पंजाब चुनाव में बड़ा चेहरा बनानकर उतारा भी जा सकता है। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि उन्हें आम आदमी पार्टी सीएम का चेहरा घोषित कर सकती है।