• img-fluid

    Sonu Sood ने किया ऐप लॉंच, बेड, दवाएं और ऑक्सीजन की करेंगे व्यवस्था

  • April 25, 2021

    मुंबई। बीते साल कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण प्रवासी मजदूरों की मदद करते हुए पूरे देश में एक रियल लाइफ हीरो (Real life hero) की तरह सामने आए सोनू सूद (Sonu Sood) आज भी लोगों की मदद(Help) करने में जी जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में वह भी कोरोना वायरस(Corona Virus) के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इस महामारी (Pandemic) से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब उन्होंने इस महामारी से जंग लड़ने के लिए एक टेलिग्राम पर चैनल (Channel on Telegram) कर दिया है.



    बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद (Sonu Sood) से कभी हॉस्पिटल में बेड, कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए अब उन्होंने एक ऐसा तरीका खोजा है जो कई लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने इन सब चीजों की जानकारी एक जगह मिले इसके लिए एक टेलीग्राम ऐप की मदद ली है.

    इसकी लॉन्चिंग की जानकारी सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक टेलिग्राम पर यह ग्रुप चैनल किया है जिसके जरिए वह देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में ज्यादा मदद कर सकेंगे. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील की. उन्होंने लिखा है ‘अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे ‘India Fights With Covid’ पर हाथ से हाथ मिलाएंगे .. देश को बचाएंगे.’
    बता दें कि हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. उन्होंने बेड के लिए छह दिनों से भटक रहे नागपुर के एक मजदूर के लिए बेड का इंतजाम करवाया है. गौरतलब है कि रोशनी बुराड़े नाम की एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘@सोनू सूद मेरे पापा कोविड पॉजिटिव हैं, उन्हें बहुत जरूरत है वेंटिलेटर की, लेकिन पूरे नागपुर में वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हैं. सर, प्लीज मदद की कीजिए मेरे पापा को बचा लीजिए.’
    हालांकि इस दौरान खुद सोनू सूद भी कोविड से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने से पहले इस जरूरतमंद इंसान को रखा. उन्होंने ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा था, ‘आपके पापा को कुछ नहीं होने देंगे. 1 घंटे में पापा को वेंटीलेटर बेड मिल जायेगा.’

    Share:

    मुंबई में आई कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी

    Sun Apr 25 , 2021
    मुंबई । देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) ने तबाही मचा रखी है महाराष्ट्र (Maharashtra) में तो जैसे कोरोना (Corona) तांडव कर रहा हो. लेकिन पिछले 24 घंटों की बात करें को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Bombay) से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) को लेकर राहत भरी खबर है. मुंबई में पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved