img-fluid

सोनू निगम हुए कोरोना संक्रमित, पत्‍नी और बेटे का कोविड टेस्‍ट भी पॉजिटिव

January 05, 2022

मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. भारत में तेजी से बढ़ रही ये तीसरी लहर (covid-19 third Wave) एक बार फिर से चिंता का कारण बन रही है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना के चपेट में आ गए हैं. कुछ लोगों ने इसको मात दे दी है, वहीं कुछ लोग अभी इससे जंग लड़ रहे हैं. अपनी सुरीली आवाज के कारण लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज सिंगर सोनू निगम कोविड 19 पॉजिटिव (Sonu Nigam COVID 19 positive) हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर (Social Media) एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. सोनू निगम के साथ उनका बेटा नीवान निगम (Nevaan Nigam), पत्नी मधुरिमा निगम (Madhurima Nigam) को भी कोरोना हो गया है.
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने का जानकारी एक वीडियो के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने करीब 3 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह दुबई में हैं और कोरोना से जंग (Sonu Nigam Corona Positive) लड़ रहे हैं.



सोनू निगम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लिखा है- ‘आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं कोविड पॉजिटिव हूं. काफी लोगों को ये बात पता है और काफी लोगों को नहीं पता. लेकिन ये भी सच है कि मुझे नहीं लग रहा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मैं दुबई में हूं. मुझे इंडिया आना था, क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था. लेकिन जब मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, तो मैं पॉजिटिव पाया गया. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाऊंगा. मैंने कितनी बार वायरल और गले खराब में कॉन्सर्ट किए हैं और उससे तो ये काफी बेहतर है. कोविड पॉजिटिव हूं लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं. मेरा गला भी चल रहा है यानी मैं ठीक हूं. डरने वाली कोई बात नहीं है. लेकिन मुझे बुरा लग रहा है कि बहुत नुकसान हुआ है. मेरी जगह बाकी सिंगर पहुंचे हैं.’
वीडियो में सोनू आगे कहते हैं, ‘हमारे आस-पास कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ये बहुत तेजी से फैल रहा है. मुझे हमारे लिए बुरा लग रहा है क्योंकि काम अभी अभी शुरू हुआ है. मुझे थिएटर्स से जुड़े लोग और फिल्ममेकर्स के लिए भी भुरा लग रहा है. क्योंकि काम पिछले दो साल से प्रभावित हो रहा है. लेकिन उम्मीद है कि चीजें ठीक होगी’.
सोनू निगम ने आखिर में बताया कि उनकी पत्नी मधुरिमा निगम और बेटा नीवान भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने कहा- ‘मेरा बेटा, मेरी पत्नी और मेरी पत्नी की बहन सभी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हम हैप्पी कोरोना पॉजिटिव फैमिली है.’ आपको बता दें कि सोनू निगम पिछले डेढ़ महीने से लगातार कॉन्सर्ट और शूटिंग कर रहे थे, जिस वजह से वह अपने परिवार से भी नहीं मिले हैं. अब कोविड पॉजिटिव होने के बाद वह दुबई में ही परिवार के साथ क्वारंटाइन हैं.

Share:

ब्रिटेन में रोजाना मिल रहे 2 लाख से ज्‍यादा कोरोना मरीज, जानें पीएम जॉनसन क्‍यों नहीं लगा रहे लॉकडाउन

Wed Jan 5 , 2022
लंदन। ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद भले ही उड़ा दी हो, लेकिन वो कड़े फैसले लेने को तैयार नहीं है. मंगलवार को यहां दो लाख से ज्यादा केस दर्ज (More than two lakh cases registered) किए गए. पिछले कुछ वक्त से संक्रमण के मामलों में लगातार हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved