मुंबई। प्लेबैक सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने अपने छोटे भाई-बहन (Tony Kakkar and Neha Kakkar) से रिश्ता खत्म कर लिया है। सोनू कक्कड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में खबर दी। मालूम हो कि सोनू कक्कड़ पिछले दिनों टोनी कक्कड़ के बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं पहुंची थीं जिसकी इंटरनेट पर काफी चर्चा भी रही थी। सोनू कक्कड़ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “आप सभी को यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।”
View this post on Instagram
क्यों लिया सोनू कक्कड़ ने यह शॉकिंग फैसला
सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में रिश्ता खत्म किए जाने की वजह तो नहीं बताई है, लेकिन इशारे-इशारे में इतना जरूर बता दिया है कि उनके बाकी दोनों भाई-बहनों के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने यह फैसला बहुत ज्यादा इमोशनल तकलीफ के बाद आया है और आज मैं सचमुच बहुत मायूस हूं।” अब सोनू कक्कड़ की इस पोस्ट को जहां कई लोग गंभीरता से ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को यह कोई पब्लिसिटी स्टंट भी लग रहा है।
सोनू कक्कड़ की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ
बात फिल्मी प्रोजेक्ट्स की करें तो सोनू कक्कड़ ने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’, ये कसूर, ब्लू थीम, आली रे साली रे जैसे प्रोजेक्ट किए हैं। हिंदी गानों के अलावा सोनू कक्कड़ ने तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गाने भी गाए हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो 20 दिसंबर 2006 को वह नीरज शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सोनू कक्कड़ की इस पोस्ट पर लोग जहां कनफ्यूज्ड हैं वहीं कुछ हैं जो नेहा और टोनी के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved