img-fluid

सीएम हाउस में पदस्थ आरक्षक के बेटों ने कांग्रेस नेत्री का फोड़ा सिर

June 09, 2023

  • भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष हैं पीडि़ता
  • बचाने आए पति को भी पीटा, दोनों अस्पताल में भर्ती

भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाने के नजदीक नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेत्री शबिस्ता जकी पर दो भाईयों ने अड़ीबाजी की। रकम नहीं देने पर आरोपियों ने उन पर बेस बॉल के डंडे तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए शबिस्ता के पति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आसिफ जकी को भी आरोपियों ने बेरहमी से पीटा। हमला करने वाले मुख्यमंत्री निवास में पदस पुलिसकर्मी के बेटे हैं। पुलिस ने इस मामले में अड़ीबाजी,मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरनफ्तारी नहीं की जा सकी है।


श्यामला हिल्स थाने के अनुसार 45 वर्षीय एडवोकेट शबिस्ता जकी पत्नी आसिफ जकी कांगे्रस नेत्री वार्ड 24 की पार्षद और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष हैं। वह सिविल लाइन श्यामला हिल्स में रहती हैं। उनके पति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। शबिस्ता ने एफआईआर में लिखवाया कि थाना श्यामला हिल्स के बाहर सड़क किनारे खाली स्थान पर पूर्व से उनकी गाडिय़ां खड़ी होती आ रही हैं। पार्किंग के ठीक सामने यासिर अंसारी जो स्वयं को भाजपा का नेता बताता है। बीती रात करीब 10:45 बजे वह अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर रही थीं। तभी यासिर का भाई तोहीद आया। उसने वाहन को खड़ा करने से मना कर दिया। शबिस्ता ने सरकारी जगह का हवालता देते हुए वाहन न खड़ा करने की वजह पूछी, आरोपी ने बताया कि यह पेड पार्किंग है। यहां गाड़ी खड़ी करने के 500 रुपए महीना देना होगा। इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने बदसलूकी। शबिस्ता थाने शिकायत करने आई, यहां दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।

थाने से निकलते ही हमला
शबिस्ता बाहर निकलीं तो तोहिद ने फिर विवाद किया, इसी बीच यासिर हाथ में धारदार हथियार लेकर निकला। उसने शबिस्ता से मारपीट शुरू कर दी। तभी उसकी मां राशिदा ने दूसरे बेटे को भी बेसबॉल का डंडा दे दिया। विवाद की सूचना के बाद बचाव करने पहुंचे आसिफ जकी को भी आरोपियों ने बेरहमी से पीटा। दोनों को उपचार के लिए मालीपुरा स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शबिस्ता के सिर में धारदार हथियार से वार किया गया है। आरोपी यासिर के पिता सीएम हाउस में तैनात आरक्षक बताए जा रहे हैं।

Share:

सरकार की नाक के नीचे भूमाफिया ने बेच डाली 2800 एकड़ सरकारी भूमि

Fri Jun 9 , 2023
तत्कालीन प्रमुख सचिव माला श्रीवास्तव की रिपोर्ट का हवाला देकर कांग्रेस ने लगाया आरोप मप्र शासन ने न तो भू-माफिया पर एफआईआर की और न ही आर्थिक वसूली की माला श्रीवास्तव की रिपोर्ट से ही ईदगाह हिल्स की भूमि सरकारी घोषित भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि राजधानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved