नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर पूरे देश की नजरें हैं। दरअसल इस बैठक में यह तय होना था कि सोनिया गांधी कांग्रेस की कमान संभाले रहेंगी या राहुल गांधी या कोई और को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा। फ़िलहाल ये तय हुआ है कि कांग्रेस की सोनियाअंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी, और 6 महीने में चुना जाएगा नया अध्यक्ष।
बैठक में अंबिका सोनी ने कहा पार्टी संविधान के मुताबिक उन लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है जिन्होंने सोनिया गांधी को पार्टी नेतृत्व को लेकर चिट्ठी लिखी है। गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने हद में रहकर मुद्दे उठाए हैं, फिर भी यदि किसी को लगता है कि नियमों की अनदेखी हुई है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved