नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी (ED) ने दूसरे राउंड में (In Second Round) 3 घंटे (3 Hours) पूछताछ की (Questioned) । लंच ब्रेक के बाद (After Lunch Break) फिर पूछताछ होगी (Will Happen Again) ।
बताया जा रहा है कि ईडी ने इस दौरान सोनिया से 30 से ज्यादा सवाल किए। पूछताछ खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ईडी दफ्तर से निकल गई हैं। सूत्रों के मुताबिक लंच के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ जारी रहेगी। पिछले हफ्ते सोनिया से पहले राउंड की पूछताछ हुई थी और करीब ढाई घंटे तक सवाल-जवाब चला था।
कांग्रेस सांसदों ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में संसद परिसर से विजय चौक की ओर मार्च निकाला। इस मार्च में पार्टी नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। पुलिस ने मार्च कर रहे कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया।
इसके साथ ही ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज करा रही है। कांग्रेस मुख्यालय से लेकर पार्टी के नेता पार्लियामेंट में भी अपना विरोध दर्ज कराने की योजना बना चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया।
राजघाट पर सत्याग्रह की इजाजत न देने के कारण कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अजय माकन जे कहा, कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह की इजाजत नहीं दी गई। महात्मा गांधी की समाधि पर सत्याग्रह की इजाजत नहीं देना, लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। कांग्रेस ने इस पूछताछ का विरोध करने के लिए राजघाट पर सत्याग्रह करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved