मुंबई। वेब सीरीज ‘ब्रोकन वट ब्यूटीफुल 3’ (Web Series ‘Broken What Beautiful 3’) फेम एक्ट्रेस सोनिया राठी(Sonia Rathi) अपने नए प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ (Decoupled) में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज (Web Series) में सोनिया राठी(Sonia Rathi) अभिनेता आर. माधवन (Actor R. madhavan) और एक्ट्रेस सुरवीन चावला (actress surveen chawla) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी, जिसके लिए वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ये सीरीज 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स(netflix) में रिलीज होगी, जो एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है।
हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज में आर माधवन आर्य की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जो एक लेखक है। आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करने के चलते सोनिया राठी भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वह अभिनेता के साथ अपने काम पर लोगों की प्रतिक्रिया देखना चाहती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved