img-fluid

अभिनेता आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी सोनिया राठी

November 23, 2021

मुंबई। वेब सीरीज ‘ब्रोकन वट ब्यूटीफुल 3’ (Web Series ‘Broken What Beautiful 3’) फेम एक्ट्रेस सोनिया राठी(Sonia Rathi) अपने नए प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ (Decoupled) में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज (Web Series) में सोनिया राठी(Sonia Rathi) अभिनेता आर. माधवन (Actor R. madhavan) और एक्ट्रेस सुरवीन चावला (actress surveen chawla) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी, जिसके लिए वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ये सीरीज 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स(netflix) में रिलीज होगी, जो एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है।
हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज में आर माधवन आर्य की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जो एक लेखक है। आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करने के चलते सोनिया राठी भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वह अभिनेता के साथ अपने काम पर लोगों की प्रतिक्रिया देखना चाहती हैं।



सोनिया ने आर माधवन के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने एक साल पहले ही इस वेब सीरीज का शूट खत्म कर लिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि हमने इसे लगभग एक साल पहले शूट किया था, इसलिए तकनीकी रूप से वह पहले अभिनेता हैं जिनके साथ मैंने कभी स्क्रीन स्पेस साझा किया है। वह एक अविश्वसनीय अभिनेता हैं, और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ था। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना एक सुंदर अनुभव था जो उनके जैसा दयालु और प्रतिभाशाली हैं और यह अनुभव कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा बनाए रखूंगी।
सोनिया राठी को वेब सीरीज ‘ब्रोकन वट ब्यूटीफुल 3’ से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। इस सीरीज में वह दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखी थीं। इस दौरान दोनों के काम को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं, इन दिनों सोनिया राठी लंदन में अपनी अगली फिल्म ‘तारा वर्सेज बिलाल’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसका निर्माण जॉन अब्राहम प्रोडक्शंस कर रहा है।

Share:

आफिस में फाइल खोलते ही महिला तहसीलदार के उड़े होश, छिपा हुआ था सांप

Tue Nov 23 , 2021
बैतूल। सांप के (Snake) नाम पर अच्छे-अच्छे लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसे में अगर किसी के सामने सांप (Snake) आ जाए तो सोचिए उसकी क्या हालत होगी, लेकिन अगर मैदान की जगह आफिस में सांप (Snake)  दिख जाए तो क्‍या होगा, जी हां लेकिन बैतूल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved