इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को राजबाड़ा पर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में हो रही ईडी जांच के समर्थन और कांग्रेस के रवैये के खिलाफ किया गया।
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाला कोई नया मामला नहीं है, यह केस खुद कांग्रेस सरकार के दौरान दर्ज हुआ था। अब जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इसकी निष्पक्ष जांच कर रही है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी जांच को भटकाने और एजेंसी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने देश की संपत्ति को निजी संपत्ति की तरह लूटा है और अब जब कानून अपना काम कर रहा है तो वे बौखलाहट में हैं। मिश्रा के अनुसार युवा मोर्चा ने राहुल और सोनिया गांधी का पुतला दहन तो किया है, मगर हमारा आक्रोश इस बात से है कि जिस तरह से ईडी कार्यालय पर कांग्रेस और उसके नेताओं ने अपने आकाओं को बचाने के प्रयास में ईडी अधिकारियों को धमकाने और जांच प्रभावित करने का जो प्रयास किया जा रहा उसको लेकर यह प्रदर्शन किया है।
नेशनल हेराल्ड जैसे कई घोटाले जिसमें ए से लेकर झेड तक के घोटाले कांग्रेस की केंद्र सरकार के समय हुए, मगर यह कोई वित्तीय घोटाला नहीं है, एक वित्तीय विषय है। यह मामला नैतिक पतन का देश में उदाहरण भी साबित हुआ है। इस मामले से देश की छवि भी धूमिल हुई है। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता नाना चौधरी, अजय अग्निहोत्री, आवेश राठौर, अंकुर पांडेय, नवदीप चुटेले, आकाश नायक, रजत शर्मा, संतोष रघुवंशी, राहुल अवस्थी, सन्नी टूटेजा, रौनक उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved